deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

भंगेल सलारपुर मार्ग एक सप्ताह में खुलेगा नोएडा को मिलेगी ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/NoIda-News-Update-(37)-1768521516139.jpg

भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे की सड़क का नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया निरीक्षण। सौ. निवासी



जागरण संवाददाता नोएडा। भंगेल सलारपुर मार्ग पर ट्रैफिक और रास्ते की समस्याओं को लेकर विधायक पंकज सिंह के निर्देशों पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कदम उठाना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के उपमहाप्रबंधक सिविल विजय कुमार रावल, एनएसईजेड से भंगेल जाने वाले रास्ते का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान क्षेत्रीय व्यापारियों और ग्रामवासियों ने अपनी समस्याएं रखीं और साइड रोड को जल्दी ठीक करने की मांग की।

विजय कुमार रावल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर एलिवेटेड रोड के साइड रोड को ठीक करके उसे फिर से खोला जाए। इस काम की के लिए वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप साहू को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही दोनों तरफ हाइट बैरियर और निर्देश चिन्ह लगाने की भी योजना बनाई गई है।

इस रास्ते की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस से भी मुलाकात की जाएगी ताकि कुछ समय तक पुलिस अधिकारी वहां मौजूद रहकर जाम जैसी समस्याओं को नियंत्रित कर सकें। भंगेल-सलारपुर मार्केट नोएडा की सबसे बड़ी ग्रामीण मार्केट है, जहां हर दिन लाखों लोग आते हैं।

इस रास्ते के बंद होने से न केवल आम लोगों को, बल्कि व्यापारियों को भी भारी नुकसान हो रहा था। कई किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा था, जिससे जनता में असंतोष था। इस मौके पर भंगेल आरडब्लूए के अध्यक्ष संदीप त्यागी, नोवरा के अध्यक्ष रंजन तोमर, महासचिव पुनीत राणा, मोबाइल स्टोर एसोसिएशन से अमित चौहान, राजेंदर, मैहर चंद त्यागी, मुकेश शर्मा, भंगेल सलारपुर व्यापारी मंडल के पंकज त्यागी,दिनेश त्यागी, अमित नितिन त्यागी, वीरेंदर सिंह, शाहनवाज़ चौहान, राजेंदर कुमार, परमा, नीरज त्यागी समेत अन्य उपस्थित रहे।
Pages: [1]
View full version: भंगेल सलारपुर मार्ग एक सप्ताह में खुलेगा नोएडा को मिलेगी ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com