deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

गोरखपुर में 200 साल पुराने मंदिर से राम-लक्ष्मण-सीता की अष्टधातु मूर्तियां चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/mand-1768528170412.jpg

डॉग स्क्वाॅयड और फोरेंसिक टीम के साथ जांच में जुटी है पुलिस। जागरण



संवाद सूत्र, बांसगांव। 200 वर्ष पुराने रामा बाबा मंदिर राम, लक्ष्मण और सीता की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गई। सुबह मंदिर की साफ-सफाई करने पहुंचे युवक को इसकी जानकारी हुई। यह मंदिर बांसगांव थाना के मऊ बुजुर्ग गांव में स्थित है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद फोरेंसिक और डॉग स्क्वाॅयड टीम को भी मौके पर बुलाया। तीनों टीमे मिलकर चोरों की तलाश कर रही है। उधर, मंदिर से मूर्तियों के चोरी होने की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।

मऊ बुजुर्ग गांव में स्थित इस प्राचीन मंदिर से आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों की आस्था जुड़ी है। मंदिर में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता के साथ राधा-कृष्ण और हनुमान जी की मूर्तियां स्थापित थीं। मंदिर के पुजारी विकास मिश्रा, अंबेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना के रूकमलपुर गांव के निवासी हैं। वह महीने में एक-दो बार ही मंदिर पर पूजा-अर्चना के लिए आते हैं।

मंदिर की देखरेख की जिम्मेदारी गांव के ही राममिलन सिंह के पास है। गुरुवार की सुबह राममिलन सिंह अपने पुत्र विनोद सिंह के साथ मंदिर में साफ-सफाई के लिए पहुंचे थे। मुख्य द्वार का ताला खोलकर जैसे ही वे अंदर गए, मूर्तियों वाले कक्ष का ताला गायब देख चौंक गए।

भीतर जाकर देखा तो राम, लक्ष्मण और सीता की करीब डेढ़ फीट ऊंची मूर्तियां चोरी हो चुकी थीं, जबकि राधा-कृष्ण और हनुमान जी की छोटी मूर्तियां अपने स्थान पर मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में पतंग उतारने पेड़ पर चढ़े बच्चे की करंट से मौत, सूचना मिलने के बाद भी देरी से पहुंचा विद्युत विभाग के कर्मी

चोरों ने कक्ष का ताला तोड़कर मंदिर के पीछे फेंक दिया था। घटना की सूचना राममिलन ने तत्काल पुलिस को दी। इसके बाद बांसगांव पुलिस और पुजारी के स्वजन रविंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। करीब 11 बजे फोरेंसिक और डॉग स्क्वाॅयड टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

पुलिस की पूछताछ में ग्रामीण और पुजारी केस्वजन ने बताया कि चोरी गई मूर्तियां अष्टधातु की हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में उनकी कीमत है। आशंका है कि यह वारदात किसी संगठित मूर्ति तस्कर गिरोह द्वारा अंजाम दी गई होगी, जो प्राचीन और मूल्यवान मूर्तियों को निशाना बनाते हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र मुर्तियों के बरामदगी की मांग की है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है। सीओ बांसगांव अनुज सिंह ने बताया कि खिचड़ी मेला ड्यूटी के बावजूद घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक व डॉग स्क्वाॅयड टीम को बुलाकर जांच कराई गई है। आसपास लगे सीसी कैमरे भी देखे जा रहे है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: गोरखपुर में 200 साल पुराने मंदिर से राम-लक्ष्मण-सीता की अष्टधातु मूर्तियां चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com