पंजाब के अमृतसर में बस और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/Tractor_accident-1768535325693.jpgहादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन (जागरण फोटो)
जागरण संवाददाता अमृतसर। पठानकोट अमृतसर हाईवे पर तेज रफ्तार बस जयंतीपुर इलाके के पास आगे जा रही भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई𝚕 हादसा वीरवार की देर रात घटित हुआ।
हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई, बस में बैठे यात्रियों की चिख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आए और घायला यात्रियों की मदद की।
12 से ज्यादा लोग जख्मी
हादसे में दर्जन पर लोगों के जख्मी होने की सूचना है। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर क्रेन मंगवाकर टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाया और ट्रैफिक सुचारू किया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सफेद रंग की बस यात्रियों से भरी हुई पठानकोट से अमृतसर की तरफ जा रही थी। इस दौरान रास्ते में काफी धूंध थी।
कोहरे के कारण हुआ हादसा
बस के आगे भूसे से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली भी जा रही थी। बस चालक को आगे का दृश्य दिखाई नहीं दिया और तेज रफ्तार बस पीछे से भूसे से भरी ट्रॉली से जा टकराई। हादसे को लेकर सब-इंस्पेक्टर हरपाल सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाय दिया है, गनीमत है कि यात्रियों को मामूली चोट आईं। वहीं, इस बाबत जांच भी शुरू कर दी गई है।
Pages:
[1]