deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

Zeenat Aman की जिंदगी के खुलेंगे गहरे राज, ऑटोबायोग्राफी में हर दर्द बयां करेंगी हिंदी सिनेमा की बोल्ड क्वीन?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/zeenat-aman-autobiography--1768539172478.jpg

जीनत अमान लिखेंगी खुद की ऑटोबायोग्राफी/ फोटो- Instagram



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 70 और 80 के दशक में अपनी बोल्ड और मॉडर्न छवि से जीनत अमान ने हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में अपनी जगह बनाई। उनके करियर में \“डॉन\“ से लेकर \“सत्यम शिवम सुंदरम\“ और \“यादों की बारात\“ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल रहीं। 1970 में \“मिस इंडिया\“ का खिताब जीतने वाली जीनत को देवानंद की फिल्म \“हरे रामा हरे कृष्णा\“ से बॉलीवुड में पहला बड़ा ब्रेक मिला था।

जीनत अमान न केवल अपने दौर की सफल अभिनेत्री रहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी हमेशा चर्चा का विषय बनी रही। राज कपूर से लेकर इमरान खान जैसे दिग्गजों के साथ उनका नाम जुड़ा। हालांकि, संजय खान के साथ उनका रिश्ता उनके जीवन का सबसे दर्दनाक और विवादित अध्याय माना जाता है। जीनत की जिंदगी के कई ऐसे किस्से हैं जिनसे दुनिया अब तक अनजान है, और अब फैंस को ये सब उनकी ऑटोबायोग्राफी में पढ़ने को मिल सकता है।
जीनत अमान की ऑटोबायोग्राफी में फैंस को क्या मिलेगा अलग?

हाल ही में जीनत अमान जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 में शामिल हुईं, जहांउन्होंने अपनी रचनात्मकता और जीवन के अनुभवों को पन्नों पर उतारने की इच्छा व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने अमन नाथ की पुस्तक \“ओल्डर एंड बोल्डर\“ (Older and Bolder) को लॉन्च किया और उसमें लिखी कुछ कविताएं भी पढ़ी। पेनल डिस्कशन के दौरान जीनत अमान ने कहा, ““हर किसी की जिंदगी में ड्रामा होता है, लेकिन मेरी जिंदगी के बारे में लोग इसलिए जानते हैं क्योंकि सब कुछ जनता की आंखों के सामने रहा है। अगर मुझे किताब लिखने का मौका मिलता है, तो मैं अपनी ऑटोबायोग्राफी जरूर लिखना चाहूंगी।“

यह भी पढ़ें- Dhurandhar के रहमान डकैत और राज कपूर की \“सत्यम शिवम सुंदरम\“, क्या स्ट्रैटजी में है कोई कनेक्शन?

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/16/template/image/---7976552-1768539634002.jfif

जीनत अमान ने जैसे ही अपने फैंस से पूछा, तो उन्होंने अपनी फेवरेट अभिनेत्री को चीयर करते हुए हामी भरी, जिसे सुनकर जीनत अमान ने कहा, “मैं अमन के साथ मिलकर अपनी ऑटोबायोग्राफी बनाना चाहूंगी, अमन एंड अमान।“
स्पॉटलाइट के बिना कैसे एन्जॉय करती हैं लाइफ

अक्सर फिल्मी सितारों को हमेशा स्पॉटलाइट में रहने की आदत हो जाती है, लेकिन करियर में एक समय ऐसा भी आता है जब वे कैमरों की चकाचौंध से दूर हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में कई सितारे डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं, लेकिन दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/16/template/image/zeenat-aman-1768539853729.JPG

“मैं अपने हर दिन को एन्जॉय करती हूं। मैंने अपनी जिंदगी में बहुत अधिक स्पॉटलाइट देखी है, इसलिए अब मैं कैमरों के सामने रहूं या न रहूं, मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं अपनी जिंदगी के हर पल को जीती हूं और हमें ऐसे ही जीना चाहिए। अगर मेरे बगीचे में एक छोटा सा फूल भी खिलता है, तो वह मुझे उतनी ही खुशी देता है।“

जीनत अमान कई सालों तक फिल्मी पर्दे से दूर रहीं, जिसके बाद उन्होंने 2019 में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म \“पानीपत\“ से बड़े पर्दे पर वापसी की। अब वह जल्द ही फिल्म \“बन टिक्की\“ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ शबाना आजमी और अभय देओल होंगे।

यह भी पढ़ें- \“लड़के तो छेड़ेंगे...\“ इंस्पेक्टर विजय बन Amitabh Bachchan ने जीनत अमान पर किया था कमेंट, एक्ट्रेस ने किया सवाल
Pages: [1]
View full version: Zeenat Aman की जिंदगी के खुलेंगे गहरे राज, ऑटोबायोग्राफी में हर दर्द बयां करेंगी हिंदी सिनेमा की बोल्ड क्वीन?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com