cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

Friday Releases: एंटरटेनमेंट से लबालब होगा तीसरा हफ्ता, थिएटर्स से OTT तक रिलीज होंगी 10 धांसू फिल्में और सीरीज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/OTT-(16)-1768488489098.jpg

इस फ्राइडे ओटीटी और थिएटर्स में रिलीज होंगी 10 फिल्में-सीरीज (फोटो- जागरण ऑनलाइन)



एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। एक और शुक्रवार मतलब सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों की झड़ी। इस वजह से शुक्रवार का दिन मनोरंजन जगत के लिए बेहद खास माना जाता है। हर शुक्रवार की तरह इस वीकेंड भी थिएटर से लेकर ओटीटी तक कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।

यहां आपको कॉमेडी से लेकर हॉरर थ्रिलर तक हर जॉनर की फिल्म का मिश्रण देखने को मिलेगा इसलिए बोरियत को तो साइड रखिए। चूंकि ये नए साल में प्रवेश के बाद दूसरा हफ्ता है इसलिए हमने आपके लिए कुछ ऐसी ही फिल्मों और सीरीज की लिस्ट तैयार की है जो आपको पलक झपकाने का भी मौका नहीं देगी। अब चलिए देर किस बात की है। फटाफट से देख लेते हैं शुक्रवार को रिलीज फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट:
हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस (Happy Patel: Khatarnak Jasoos)

वीर दास द्वारा निर्देशित फिल्म \“हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस\“एक एक्शन कॉमेडी थ्रिलर ड्रामा है जिसमें हर चीज का बैलेंस दिखाया गया है। रोमांस से लेकर कॉमेडी और एक्शन सीन तक इसमें आपको वो सबकुछ देखने को मिलेगा जो आपका दिल छू लेगा। इसमें वीर दास, आमिर खान, इमरान खान, मोना सिंह और अन्य कलाकारों सहित कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं।

रिलीज डेट- 16 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म- थिएटर्स
जॉनर- कॉमेडी थ्रिलर

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/15/template/image/OTT-(17)-1768489100888.jpg

यह भी पढ़ें- थिएटर में भेजा फ्राई करने वाली इस मूवी का OTT पर दबदबा, 2.3 मिलियन व्यूज के साथ डिजिटल दुनिया पर कर रही है राज
राहु केतु (Rahu Ketu)

राहु केतु एक अपकमिंग कॉमेडी ड्रामा है जिसमें वरुण शर्मा,पुलकित सम्राट, शालिनी पांडे और चंकी पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक काल्पनिक ड्रामा है जिसमें लेखक चूरू लाल शर्मा की राहु और केतु की जादुई दुनिया जीवंत हो जाती है, जिससे लोगों के जीवन प्रभावित होने लग जाते हैं और उथल-पुथल मच जाती है।

रिलीज डेट- 16 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म- थिएटर्स
जॉनर- कॉमेडी

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/15/template/image/OTT-(18)-1768489086782.jpg
वन टू चा चा चा (One Two Cha Cha Chaa)

आशुतोष राणा अभिनीत फिल्म \“वन टू चा चा चा\“ एक एक्शन एडवेंचर कॉमेडी ड्रामा है जिसमें प्यार, हंसी, गोलियां, ड्रग्स, गुंडे, दुख, पागलपन और बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

रिलीज डेट- 16 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म- थिएटर्स
जॉनर- ड्रामा


आगा आगा सुनबाई! काय मंहतय ससुबाई? (Aga Aga Sunbai! Kay Mhantay Sasubai?)

आगा आगा सुनबाई! काय मंहतय ससुबाई? एक मीठी और मसालेदार मराठी फिल्म है जिसकी कहानी एक बहू और सास पर आधारित है, जिसमें प्रार्थना बेहेरे और निर्मिति सावंत ने लीड रोल निभाया है। यह फिल्म 16 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज भी हो रही है।
28 ईयर्स लेटर: द बोन टेम्पल (28 Years Later: The Bone Temple)

राल्फ फिएन्स, जैक ओ\“कोनेल और एम्मा लेयर्ड अभिनीत फिल्म \“28 ईयर्स लेटर: द बोन टेम्पल\“ एक हॉरर थ्रिलर है। कहानी स्पाइक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जिमी क्रिस्टल के गिरोह में शामिल हो जाता है और उसके लिए ये एक बुरे सपने में तब्दील हो जाता है। वहीं, डॉ. केल्सन की खोज उसकी अब तक की जानी-पहचानी दुनिया को पूरी तरह से बदल सकती है।

रिलीज डेट- 16 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म- थिएटर्स
जॉनर- हॉरर थ्रिलर
120 बहादुर (120 Bahadur)

फरहान अख्तर की यह वॉर ड्रामा फिल्‍म \“120 बहादुर\“ 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की मशहूर लड़ाई की दिल दहला देने वाली कहानी है। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी और 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 सैनिकों के असाधारण \“आखिरी संघर्ष\“ पर आधारित है। फिल्‍म में राशि खन्ना, विवान भटेना, अंकित सिवाच और एजाज खान भी हैं।

रिलीज डेट- 16 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
जॉनर- देशभक्ति फिल्म


मस्ती 4 (Mastii 4)

मस्ती 4 एक एडल्ट कॉमेडी है जिसका निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। ये इसी नाम की फ्रेचाइजी का चौथा पार्ट है। थिएटर्स के बाद ये अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। मूवी में आपको एक बाक फिर अमर (रितेश देशमुख), मीत (विवेक ओबेरॉय) और प्रेम (आफताब शिवदासानी) की मशहूर तिकड़ी देखने को मिलेगी जो खुद को घरेलू जिंदगी में फंसा हुआ पाते हैं।

रिलीज डेट- 16 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म- जी5
जॉनर- एडल्ट कॉमेडी


कलमकावल (Kalamkaval)

\“कलमकावल\“ एक मलयालम साइकोलॉजिकल थ्र‍िलर है जिसकी कहानी 2000 के दशक में सेट है। यह \“साइनाइड मोहन\“ केस की असल जिंदगी की कहानी पर बनी है। फिल्म में ममूटी नजर आएंगे। मलयालम सुपरस्टार ममूटी और विनायकान के अलावा, फिल्म में राजिशा विजयन, मालविका मेनन और जिबिन गोपीनाथ मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण ममूटी ने अपने प्रोडक्शन बैनर, ममूटी कंपनी के तहत किया है। यह सोनी लिव पर 16 जनवरी को रिलीज होगी।
भा भा भा (Bha Bha Bha)

केरल के मुख्यमंत्री के रूप में सी.के. जोसेफ के कार्यभार संभालने के पहले ही दिन, एक सनकी व्यक्ति, जिसे \“आम आदमी\“ के नाम से जाना जाता है दिनदहाड़े उनका अपहरण कर लेता है। जैसे-जैसे घटना की तह तक जाने का सिलसिला शुरू हुआ, सत्ता, राजनीति और शासन व्यवस्था से जुड़े सवाल खड़े होने लगते हैं।

रिलीज डेट- 16 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म- जी5
जॉनर- एक्शन थ्रिलर


प्रीपरेशन फॉर नेक्स्ट लाइफ(Preparation for the Next Life)

यह कहानी एक महिला की है, जिसे उसके सैन्य पिता ने ट्रेनिंग दी है। वह बेहतर जीवन की तलाश में न्यूयॉर्क शहर में पलायन करती है। चाइनाटाउन के अंडरग्राउंड किचन में कठोर परिस्थितियों में काम करते हुए, उसका जीवन तब एक नया मोड़ लेता है जब उसकी मुलाकात मिडिल ईस्ट में कई दौरों से लौटे एक युवा अमेरिकी सैनिक से होती है।

रिलीज डेट- 18 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
जॉनर- रोमांटिक ड्रामा

यह भी पढ़ें- Daldal OTT Release: ओटीटी पर दिखेगी खूनी खेल के दलदल की कहानी, कब और कहां स्ट्रीम होगी वेब सीरीज?
Pages: [1]
View full version: Friday Releases: एंटरटेनमेंट से लबालब होगा तीसरा हफ्ता, थिएटर्स से OTT तक रिलीज होंगी 10 धांसू फिल्में और सीरीज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com