Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

संतकबीरनगर में सड़क हादसा, बाइक-कार टक्कर में तीन घायल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/santacci-1768540374007.jpg

कार से टकराई बाइक। जागरण



संवादसूत्र कांटे, संतकबीरनगर। गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन के टेमा रहमत चौराहे पर गुरुवार की रात पौने ग्यारह बजे बाइक पर सवार तीन लोग कार से टकरा गए। इस घटना में एक शख्स को हल्की और दो को गंभीर चोट आई है। दो घायलों को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय संत कबीर नगर भेजा।

बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के लोनहा गांव के शिवजतन उम्र 28 वर्ष पुत्र रामदीन तथा साथ बैठे रोहित उम्र 14 वर्ष पुत्र जियावन और शीतल उम्र 14 वर्ष पुत्र जियावन ग्राम गौरा थाना कलवारी जिला बस्ती एक बाइक से संत कबीर नगर जिले के ग्राम अशरफपुर से वापस बस्ती की ओर जा रहे थे।

टेमा रहमत चौराहा पर स्विफ्ट डिजायर कार पीछे से बाइक जा टकराई। बाइक पर सवार दोनों किशोरों को काफी चोट आई। सूचना मिलते ही कांटे चौकी प्रभारी राम वशिष्ठ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें- संतकबीरनगर में दम घुटने से हुई थी मजदूर की मौत, सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

बगास लदी ट्रक पलटी

मुंडेरवा चीनी मिल से बगास लादकर गोरखपुर जा रहा ट्रक गुरुवार देर रात पौने बारह बजे कांटे चौराहे पलट गया। दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने ट्रक को खाली करा कर किनारे करवाया और यातायात व्यवस्था सामान्य करवाया।
Pages: [1]
View full version: संतकबीरनगर में सड़क हादसा, बाइक-कार टक्कर में तीन घायल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com