भागलपुर में स्मार्ट मीटर अपडेट के नाम पर ठगी, टीचर के खाते से उड़ाए 1.40 लाख रुपये
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/cyber-fraud-(2)-1768540566717.jpgसाइबर ठगों ने टीचर को लगाया चूना। (सांकेतिक फोटो)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। मोकामा घाट स्थित सीआरपीएफ के केंद्रीय विद्यालय में तैनात बरारी थानाक्षेत्र के बड़ी खंजरपुर बड़ गांछ चौक निवासी शिक्षक अमिताभ झा का साइबर शातिर ने एक लाख 40 हजार झटक लिए।
झा को साइबर शातिर ने कॉल कर खुद को बिजली कंपनी का पदाधिकारी बताते हुए कहा कि उनका बिजली कनेक्शन कटने वाला है। इसलिए सुविधा एप पर सौ रुपये ऑनलाइन देने को कहा। उस दौरान सुविधा एप खुलने में देर होने पर कॉल करने वाले ने दूसरे एप को डाउनलोड कराते हुए पेमेंट करने को कहा।
जैसे ही सौ रुपये का ऑनलाइन पेमेट किया कि उनके खाते से क्रमश: 95 हजार रुपये, 45 हजार रुपये कट गए। घटना की जानकारी 1930 पर देते हुए गुरुवार को बरारी थाने में शिक्षक ने केस दर्ज करा दिया है।
बैंक खाते को खंगाल दे रहे हैं साइबर ठग
स्मार्ट बिजली मीटर अपडेट करने का झांसा दे साइबर शातिर भोले-भाले ही नहीं पढ़े-लिखे होनहारों को भी चूना लगा दे रहे हैं। स्मार्ट मीटर अपडेट का झांसा देते हुए शिकार के बैंक खातों को खंगाल दे रहें हैं।
उन्हें ठगे जाने का पता मोबाइल पर आने वाले मैसेज से होता है, फिर शिकार अपना सिर पीट ले रहे हैं। काश उनकी बातों में आकर ऐसा नहीं करता। पहले अपनों या अपने किसी जानकार से पता कर लेता।
इस वर्ष जनवरी माह से अबतक 63 मामले
स्मार्ट मीटर को अपडेट कराने के नाम पर सौ से पांच सौ रुपये की रिचार्ज करते ही खाते से मेहनत की कमाई झटके में उड़ा ले रहे हैं। साइबर शातिर की तरफ से मोबाइल पर भेजे जाने वाले एप को छूते ही शिकार का मोबाइल हैंग या बंद हो जा रहा है। इस दौरान साइबर ठग खाते से रुपये ट्रांसफर कर ले रहे हैं।
साइबर ठगी की प्रमुख घटनाएं
1. पांच दिसंबर 2025 को चूड़ी-लहठी कारोबारी रवि मित्तल और उनकी पत्नी के खाते से 56 हजार रुपये की चपत लगा दी।
2. 19 सितंबर 2025 को साइबर शातिर ने बरारी थानाक्षेत्र के सुरखी कल मोहल्ला में रहने वाले संतोष कुमार की मां सविता देवी के मोबाइल पर बिजली रिचार्ज करने का कॉल कर झांसा दे खाते से 35 हजार रुपये का चूना लगा दिया था।
3. छह सितंबर 2025 को पूर्व सिविल सर्जन और प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. प्रतिमा मोदी से भी बिजली कनेक्शन कट जाने का झांसा दे ठगी का शिकार बना लिया गया था। पांच सौ रुपये के रि-चार्ज करते ही पे-फोन से 24 हजार रुपये की चपत लग गई थी।
4. 11 सितंबर 2025 को कोतवाली थानाक्षेत्र के अनंत राम लेन निवासी 61 वर्षीय रणजीत कुमार गुप्ता को साइबर शातिर ने कॉल कर बिजली बिल अपडेट करने का झांसा दे 81 हजार 159 रुपये की चपत लगा दी।
5. 22 अक्टूबर 2025 को बरारी थानाक्षेत्र से रिटायर्ड बैंक अधिकारी बीएन मित्रा और उनकी पत्नी सोमा मित्रा को एक लाख 80 हजार रुपये की चपत लगा दी।6. चार दिसंबर 2025 को सिंचाई विभाग के सेवानिवृत अभियंता एके चौधरी से बिजली मीटर अपडेट करने का झांसा दे तीन लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली।
Pages:
[1]