cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

पलवल में आपसी रंजिश के चलते कार सवार युवक पर कुल्हाड़ी-फरसे से जानलेवा हमला, पांच के खिलाफ FIR

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/fir-1768540586952.png

पांच आरोपियों पर केस दर्ज। सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, पलवल। चांदहट गांव में आपसी रंजिश के चलते कार सवार युवक पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमलावरों ने न केवल पीड़ित की गाड़ी रोककर उसे कुल्हाड़ी, फरसे और लोहे की राड से पीटा, बल्कि बचाव करने आए साथियों पर भी हथियार तान दिए। पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद आरोपितों और अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता अजय ने पुलिस को बताया कि आठ जनवरी की रात को वह अपने साथियों हंसराज और नरवीर के साथ क्रेटा गाड़ी से पलवल से गांव लौट रहा था। जैसे ही वे गांव के पास पहुंचे, आरोपितों ने अपनी गाड़ी उनके आगे लगा दी।

यह भी पढ़ें- पलवल-सोहना हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, भीषण आग के बाद 7 घंटे तक पूरी तरह ठप रहा यातायात

आरोप है कि गाड़ी से कमल और जीतन अवैध हथियारों के साथ उतरे। जीतन ने कुल्हाड़ी से गाड़ी के अगले शीशे पर वार किया, जबकि कमल ने चालक हंसराज पर पिस्तौल तानकर गाड़ी की चाबी निकाल ली।
गले से निकाली सोने की चेन

पीड़ित के अनुसार, पीछे से एक स्विफ्ट गाड़ी और बुलेट बाइक भी आ गई, जिसमें रोहतास, सुभाष, दीपक और अन्य लोग सवार थे। आरोपितों ने अजय को गाड़ी से नीचे खींच लिया। जीतन ने कुल्हाड़ी से हमला किया। रोहतास ने पैर पर फरसे से कई वार किए। सुभाष ने लोहे की राड से सिर पर हमला किया। कमल पर आरोप है कि उसने अजय के गले से करीब चार तोले की सोने की चेन लूट ली।

जब अजय के साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, तो दीपक ने उन पर कट्टा तान दिया और धमकी दी कि बीच में आए तो गोली मार देंगे। शोर सुनकर ग्रामीणों को इकट्ठा होता देख आरोपित हथियार लहराते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल अजय को उसके साथियों ने थार गाड़ी की मदद से नागरिक अस्पताल पलवल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, सात शहरों में 23 अवैध कॉलोनी नियमित; लोगों को मिलेंगी अब ये सुविधाएं
Pages: [1]
View full version: पलवल में आपसी रंजिश के चलते कार सवार युवक पर कुल्हाड़ी-फरसे से जानलेवा हमला, पांच के खिलाफ FIR

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com