हरदोई में जीजा-साली की प्रेम कहानी का दुखद अंत...एक साथ ट्रेन के आगे लगाई छलांग, रेलवे ट्रैक पर मिले क्षत-विक्षत शव
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/14_05_2025-train_woman_died_23937567-1768540872547.jpgप्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, हरदोई। रिश्तों की मर्यादा और प्रेम के बीच उलझी एक कहानी का बुधवार रात अंत हो गया। रात में प्रेम-प्रसंग में युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। गुुरुवार की सुबह खदरा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर दोनों के क्षत-विक्षत शव पड़े मिले।
इंटरनेट मीडिया पर फाेटो वायरल होने पर दोनों की पहचान रिश्ते में साली-जीजा के रूप में हुई। एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने सीओ सिटी अंकित मिश्रा के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों के स्वजन ने रिश्ते की जानकारी होने से साफ इनकार किया है। पुलिस घटना की वजह की जांच कर रही है।
बघौली के ग्राम गड़ेउरा का युवक हरियाणा में निजी कंपनी में काम करता था। उसके छोटे भाई की शादी मल्लावां के ग्राम सुमेरपुर में हुई थी। भाई की साली से युवक का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे दोनों के शव देहात कोतवाली क्षेत्र में खदरा फाटक के निकट रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े मिले।
एएसपी व सीओ सिटी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस शवों की पहचान का प्रयास कर रही थी। उधर इंटरनेट मीडिया पर शवों की फोटो प्रसारित होने पर स्वजन को पता चला। युवक के भाई का कहना है कि मंगलवार की सुबह युवती दवा लेने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद से लापता थी।
युवती के बारे में युवक से पूछा तो उसने पास में होने से इनकार कर दिया। पूछने पर युवक ने खुद घर आने की बात कही। रात करीब 12 बजे युवक शहर के मोहल्ला सुभाषनगर में अपने फूफा के घर पहुंचा। वहां बैग और मोबाइल रखकर कुछ देर में आने की बात कहकर निकल गए।
इसके बाद दाेनों के शव पड़े मिले। साकेत का कहना है कि युवक और युवती के रिश्ते की जानकारी दोनों परिवारों को नहीं थी। दोनों ने किन कारणों से ऐसा किया, इसके बारे में पता नहीं है। एएसपी पश्चिमी ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पत्नी के न लौटने पर युवक ने ससुराल पहुंचकर पी लिया जहर, पत्नी ने बंद कर लिया घर का दरवाजा, फिर...
गुमनाम रहा रिश्ता, फिर कह गए अलविदा
युवक और युवती के बीच वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों मोबाइल पर बात करते थे, लेकिन दोनों परिवारों को रिश्ते की भनक नहीं लगी। युवती गायब हुई, दूसरे दिन दोनों के शव मिले। दोनों ने हमेशा रिश्ते को गुमनाम रखा और फिर दुनिया से एक साथ अलविदा कह गए। अब स्वजन में चर्चा है कि अगर रिश्ते के बारे में बता देते तो शादी कर दी जाती।
Pages:
[1]