VIDEO: कुशीनगर के सिसवा गोपाल में जाल में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू के दौरान वनकर्मियों को घायल कर भागा
संवाद सूत्र, खड्डा। गन्ने के खेत में किसी शिकारी द्वारा जंगली जानवर को पकड़ने के लिए लगाई गई जाल में एक तेंदुआ फंस गया। रेस्क्यू करने गई वनविभाग की टीम के सामने से तेंदुआ दो वनकर्मी समेत एक ग्रामीण को घायल कर भाग निकला।घटना सिसवा गोपाल गांव के मुख्य पश्चिमी गंडक नहर से तीन सौ मीटर दूर राजेश लाल के गन्ने की खेत की है। शुक्रवार को ग्रामीण इंद्रेश अपनी खेत की ओर जा रहे थे। गन्ने के खेत में कुछ हलचल देख आगे बढ़े तो जाल में फंसे तेंदुएं को देख शोर मचाए।
गन्ने के खेत में तेंदुएं के जाल में फंसने की जानकारी होते ही ग्रामीण खेत की ओर दौड़ पड़े। हालांकि तेंदुएं के समीप जाने का साहस किसी में नहीं था। ग्रामीणों ने खड्डा की वनविभाग की टीम को सूचना दिया।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/16/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-16-at-12.48.19-PM-1768548839542.jpeg
मौके पर जुटे ग्रामीण। जागरण
बताया जाता है कि वनविभाग की टीम के पास तेंदुएं को रेस्क्यू करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं होने की वजह से महराजगंज जनपद के वनविभाग की टीम को बुलाया गया। लगभग दो घंटे तक तेंदुआ जाल से निकलने का प्रयास किया।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/16/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-16-at-12.56.26-PM-1768548856057.jpeg
जाल में फंसा तेंदुआ। जागरण
यह भी पढ़ें- होटल में ठहरकर मोबाइल और नकदी उड़ाने वाला मंगेतर जोड़ा गिरफ्तार, नशे की लत में वारदात को दिया अंजाम
खड्डा व महराजगंज वनविभाग की संयुक्त टीम तेंदुए का रेस्क्यू करने का प्रयास किया। ग्रामीणों का आरोप है कि वनविभाग की जाल फटी हुई थी। जिससे तेंदुआ जाल से निकल एक वनकर्मी को घायल कर भागा। तमाशबीन ग्रामीण 22 वर्षीय अंगद भी तेंदुएं की चपेट में आकर घायल हो गया।
Pages:
[1]