वाराणसी-रीवां हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार बाइक, एक युवक की दर्दनाक मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/10_09_2025-accident_24041636_0283320-1765896161479-1768553073343.webpप्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर)। वाराणसी-रीवां हाईवे पर बुधवार की रात करीब दस बजे हुए सड़क हादसे में प्रयागराज के रहने वाले युवक की मौत हो गई। बाइक सवार युवक चिरुईराम गांव स्थित पानी टंकी के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराकर इसकी सूचना स्वजन को दी।
प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के मड़फा कला गांव निवासी 21 वर्षीय संतोष कुमार बाइक से लालगंज के लहंगपुर स्थित रेही गांव के रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां आयाेजित बरही के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह आए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर रात में बरौंधा की ओर से लालगंज होते हुए प्रयागराज जा रहे थे।
चेरूईराम गांव के पास पहुंचे तो खड़े ट्रक में टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि संतोष गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गई। वहां चिकित्सकों ने देखने के बाद संतोष को मृत घोषित कर दिया।
लालगंज के प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। संतोष कुमार दो बहनों व दो भाइयाें में तीसरे नंबर पर थे। वह पुणे की एक कंपनी में काम करते थे। इन दिनों घर आए हुए थे।
यह भी पढ़ें- सोनभद्र में अज्ञात चीज में धमाका होने से दो बच्चे झुलसे...एक की चली गई आंख की रोशनी, मची अफरा-तफरी
Pages:
[1]