Sitamarhi News: नामांकन में गिरावट पर शिक्षा विभाग सख्त, 119 स्कूलों के प्रधानाध्यापक पटना तलब
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/Bihar-Education-Department-1768553171281.jpgनामांकन में गिरावट पर शिक्षा विभाग सख्त, 119 स्कूलों के प्रधानाध्यापक पटना तलब
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। सरकारी विद्यालयों में छात्रों के नामांकन में लगातार हो रही गिरावट को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त रूख अपनाया है। जिले के 119 सरकारी विद्यालयों में वर्ष 2024-25 की तुलना में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सौ से अधिक बच्चों का नामांकन कम पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापकों को पटना तलब किया गया है।
भारत सरकार ने भी स्कूलों में छात्रों की संख्या घटने पर गंभीर चिंता जताई है। यू-डायस 2025-26 के अंतिमीकरण के दौरान किए गए विश्लेषण में यह तथ्य सामने आया है कि कई विद्यालयों में नामांकन में असामान्य गिरावट दर्ज की गई है।
इसे शिक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर संकेत मानते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को 16 जनवरी को कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) प्रियदर्शी सौरभ द्वारा जारी पत्र के अनुसार, जिन विद्यालयों में गत सत्र की तुलना में सौ से अधिक छात्रों का नामांकन कम हुआ है, वहां की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। ऐसे सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे विगत दो वर्षों के नामांकन पंजी एवं छात्र उपस्थिति रजिस्टर के साथ निर्धारित तिथि को पटना पहुंचें।
जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 119 विद्यालय चिह्नित किए गए हैं। इनमें बैरगनिया से 6, बथनाहा से 6, बाजपट्टी से 8, बेलसंड से 4, बोखड़ा से 7, चोरौत से 2, डुमरा से 9, मेजरगंज से 7, नानपुर से 6, परिहार से 10, परसौनी से 3, पुपरी से 6, रीगा से 12, सैदपुर से 11, सोनबरसा से 11, सुप्पी से 4 तथा सुरसंड से 5 विद्यालय शामिल हैं।
इस कार्रवाई से जिले के विद्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि बैठक के बाद नामांकन बढ़ाने को लेकर ठोस रणनीति तैयार की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी भी तय की जा सकती है।
Pages:
[1]