लखनऊ रूट की 75 बसों का बदला ठिकाना, चारबाग बस स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/Roadways-1768553298183.jpgजागरण संवाददाता, रायबरेली। परिवहन निगम डिपो से लखनऊ के लिए संचालित बसों के संचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। चारबाग बस स्टेशन पर पीपीपी माडल के तहत विकास कार्य शुरू होने के कारण अब रायबरेली डिपो की सभी 75 बसों को अग्रिम आदेश तक आलमबाग डिपो भेजा जाएगा।
इससे लखनऊ जाने वाले यात्रियों को अब चारबाग के स्थान पर आलमबाग डिपो तक की यात्रा करनी होगा। लखनऊ जाने वाली बसों में प्रयुक्त टिकटिंग मशीनों में भी संशोधन किया जा रहा है। अब मशीनों में चारबाग बस स्टेशन के स्थान पर आलमबाग बस स्टेशन का नाम दर्ज कराया जाएगा, ताकि टिकट जारी करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि यह व्यवस्था पूरी तरह अस्थायी है। चारबाग बस स्टेशन पर पीपीपी माडल का कार्य पूरा होने के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसके अनुसार आगे का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल यात्रियों से अपील की गई है कि वे लखनऊ यात्रा के दौरान आलमबाग डिपो तक का टिकट लें।
Pages:
[1]