पंचकूला के सेक्टर-20 में मिला कंकाल निकला क्लब डांसर का, हाथ पर लिखे इंद्र से शिनाख्त, आखिरी पेमेंट से खुल सकता है हत्या का राज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/jagran3-1768553326783.jpgपुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर-20 के श्मशानघाट से एक कंकाल बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त क्लब डांसर माधुरी उर्फ सिमरन के तौर पर हुई। हाथ पर लिखे इंद्र से शिनाख्त हुई है। माधुरी पंजाब के कपूरथला के मोहल्ला जट्टपुरा की रहने वाली थी।
वह जीरकपुर के स्वास्तिक विहार में लिव-इन पार्टनर इंद्र के साथ अक्टूबर 2025 से रह रही थी और जीरकपुर के क्लबों में डांस करती थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। माधुरी को आखिरी पेमेंट करने वाले की कुंडली खंगाली जा रही है।
13 नवंबर 2025 की रात माधुरी घर नहीं लौटी। उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। 30 दिसंबर को पंचकूला पुलिस ने सेक्टर-20 के शमशानघाट के पास एक कंकाल बरामद किया, जो लगभग दो महीने पुराना था। इंद्र के दोस्त जीरकपुर निवासी विक्की शिनाख्त की और बताया कि यह इंद्र की लिव-इन पार्टनर है, जिस पर हाथ पर “इंद्र” का नाम टैटू किया हुआ था।
पुलिस ने हत्या की धारा लगाकर जांच शुरू की है। डीएसपी सोमबीर ढाका ने बताया कि जैकेट और टैटू के आधार पर शिनाख्त हुई है और सभी एंगल से जांच की जा रही है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। माधुरी के घरवालों को सूचना दे दी गई है।
विक्की ने बताया कि माधुरी अकसर कैश न होने पर ग्राहक से उसके मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन पेमेंट डलवा थी। घटना वाली रात भी 450 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट आई थी। माधुरी के रात भर पता न चलने पर विक्की ने ऑनलाइन पेमेंट करने वाले से पूछा था तो उसने बताया था कि पटियाला रोड पर छोड़ दिया था। अब पुलिस इस आखिरी पेमेंट करने वाली की कुंडली खंगाल रही है।
Pages:
[1]