Yashwant Varma Cash Case: कैश कांड में जस्टिस यशवंत वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, संसदीय पैनल की जांच के खिलाफ याचिका खारिज
Yashwant Varma Cash Case: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (16 जनवरी) को इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा की संसदीय पैनल की जांच के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के उन्हें पद से हटाने की मांग वाले प्रस्ताव को स्वीकार करने के फैसले और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे संसदीय पैनल की वैधता को चुनौती दी थी। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एससी शर्मा की पीठ ने वर्मा की याचिका पर आठ जनवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। पीठ ने आज फैसला सुनाया।इससे पहले आठ जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यदि उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कार्यों का निर्वहन कर सकते हैं, तो राज्यसभा के उपसभापति, सभापति की अनुपस्थिति में उनके कार्यों का निर्वहन क्यों नहीं कर सकते? नई दिल्ली स्थित जस्टिस वर्मा के आधिकारिक आवास पर 14 मार्च को जले हुए नोटों के बंडल मिलने के बाद उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट से इलाहाबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था।
पीठ ने जस्टिस वर्मा के इस तर्क से असहमत होने से इनकार कर दिया कि राज्यसभा के उपसभापति के पास किसी प्रस्ताव को अस्वीकार करने का अधिकार नहीं है। वर्मा ने दावा किया था कि जज (जांच) अधिनियम 1968 के तहत केवल स्पीकर और सभापति के पास ही किसी जज के खिलाफ प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार है।
संबंधित खबरें
Pune Municipal Election Results: पुणे, पिंपरी चिंचवड के लोगों ने फ्री मेट्रो के वादे को नकारा, अजीत पवार को बड़ा झटका अपडेटेड Jan 16, 2026 पर 2:28 PM
BMC Result: विधानसभा चुनाव में पत्नी हारी, बीएमसी चुनाव में बेटी को भी मिली शिकस्त, शिंदे गुट के सांसद रवींद्र वायकर को बड़ा झटका अपडेटेड Jan 16, 2026 पर 1:12 PM
BJP President: बीजेपी को 20 जनवरी को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, 19 को होगा नामांकन अपडेटेड Jan 16, 2026 पर 12:51 PM
जस्टिस दीपांकर दत्ता और सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने जस्टिस वर्मा की इस दलील को खारिज कर दिया कि जजेस (इन्क्वायरी) एक्ट, 1968 के तहत एक जॉइंट कमेटी जरूरी थी। बेंच ने पिछले हफ्ते इस बात पर विस्तार से दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था कि क्या 1968 के कानून के तहत अपनाई गई प्रक्रिया कानूनी रूप से वैध थी। खासकर ऐसी स्थिति में जब संसद के दोनों सदनों में एक ही दिन हटाने के प्रस्ताव पेश किए गए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने 16 दिसंबर, 2025 को जस्टिस वर्मा द्वारा दायर याचिका पर विचार करने का फैसला किया। इसमें उन्होंने लोकसभा स्पीकर द्वारा जजेस (जांच) अधिनियम के तहत एकतरफा एक समिति गठित करने के फैसले को चुनौती दी थी। सीनियर वकील मुकुल रोहतगी द्वारा प्रतिनिधित्व किए गए जस्टिस वर्मा ने तर्क दिया कि 1968 के अधिनियम की धारा 3(2) के तहत समिति का गठन कानून द्वारा समान रूप से व्यवहार किए जाने और संरक्षित किए जाने के उनके अधिकार का उल्लंघन करता है।
ये भी पढ़ें- PM Modi: पीएम मोदी ने की बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट और तेलंगाना सिंचाई योजना की समीक्षा
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अगस्त 2025 में जस्टिस वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय पैनल की घोषणा की थी, जिनके घर से बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ था। पिछले साल मार्च में दिल्ली में जस्टिस वर्मा के सरकारी आवास पर भीषण आग लगने के बाद कैश के बंडल मिले थे। तत्कालीन चीफ जस्टिस ने इस घटना का संज्ञान लिया और जस्टिस वर्मा का ट्रांसफर दिल्ली हाई कोर्ट से इलाहाबाद हाई कोर्ट कर दिया था।
Pages:
[1]