हिमाचल में पांच साल में आग से 31 लोगों की मौत, 50 से अधिक हुए घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/Fire_news-1768558327116.webpहिमाचल में पांच साल में आग से 31 लोगों की मौत (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल में वर्ष 2020 से 2026 में अब तक आग की बड़ी घटनाओं ने जानमाल को भारी नुकसान पहुंचाया है। पांच वर्ष में प्रदेश के विभिन्न जिलों में आग की बड़ी घटनाओं में करीब 31 लोगों की मौत व 50 से अधिक घायल हुए हैं।
इसके साथ ही 55 से अधिक घर व अन्य ढांचे राख हुए हैं। औद्योगिक क्षेत्रों में लगी आग से करोड़ों रुपये की संपत्ति नष्ट हुई है। सोलन जिले के अर्की में अभी हाल ही में 12 जनवरी को हुए भीषण अग्निकांड में तीन लोगों की मौत हो गई थी और सात लोग अभी लापता हैं।
जिला शिमला के रोहडू उपमंडल के शिष्टवारी गांव में आग लगने से सात घर जल गए थे और एक व्यक्ति की मौत व दो लोग झुलस गए थे। जिला कुल्लू के मलाणा गांव में वर्ष 2021, बंजार के टांडी गांव में 2025 व झनियार क्षेत्र में आग की घटनाओं में 48 से अधिक घर व ढांचे जलने से 10 करोड़ रुपये से अधिक नुकसान हुआ था।
चंबा जिले के तीसा में एक घर में आग लगने से चार लोगों की मौत और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था। ऊना जिले के बाथू औद्योगिक क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री व अंब में झुग्गियों में आग लगने से 10 लोगों की मौत और 14 लोग घायल हुए थे। बद्दी में एनआर एरोमा फैक्ट्री में आग लगने से सात लोगों की मौत और 31 लोग घायल हुए थे। साथ ही करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था।
आग से बचाव के उपाय
[*]बंद कमरे में अंगीठी न जलाएं। कमरे पर्याप्त हवा का आवागमन चाहिए। अंगीठी को हमेशा जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर किसी धातु की प्लेट या ईंटों पर रखें और इसके आसपास लकड़ी, कपड़े या ज्वलनशील वस्तुएं न रखें। सोते समय अंगीठी बुझा दें ।
[*]हीटर, राड व अन्य उपकरणों को पुराने या ढीले तार में न लगाएं। एक साकेट में अधिक उपकरण न लगाएं। नकली या घटिया इलेक्ट्रिक उपकरणों उपयोग न करें ।
[*]आग लगे तो मुख्य बिजली आपूर्ति बंद करें। आग कम लगी हो तो रेत, मिट्टी या अग्निशमन यंत्र से बुझाने का प्रयास करें। पानी का प्रयोग बिजली की आग पर न करें। बच्चों, बुजुगों व महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं और अग्निशमन विभाग को सूचित करें ।
Pages:
[1]