LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

Sukhwant Singh Suicide: गिरफ्तारी से बचने को हाई कोर्ट पहुंचे आरोपित, 26 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/high-court-1768558318691.webp

आरोपितों की गिरफ्तारी पर रोक व दर्ज मुकदमे को निरस्त करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई. File Photo



जागरण संवाददाता, नैनीताल। हाई कोर्ट ने हल्द्वानी के गौलापार में काशीपुर के किसान की आत्महत्या मामले में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी पर रोक व दर्ज मुकदमे को निरस्त करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की। गुरुवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की एकलपीठ ने याचिकाकर्ता आरोपितों को कोई राहत न देते हुए राज्य सरकार से मामले में स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।

मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। शनिवार देर रात हल्द्वानी क्षेत्र के होटल में काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह ने खुद को गोली से उड़ा लिया। आत्महत्या से पहले सुखवंत सिंह ने इंटरनेट मीडिया में वीडियो जारी कर ऊधमसिंह नगर जिले के पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए, साथ ही कहा कि उसके साथ जमीन मामले में धोखाधड़ी हुई है।

उनसे करीब चार करोड़ ठग लिए गए जब इसकी शिकायत की तो पुलिस ने शिकायत कार्रवाई करने के बजाय उसको उलटा डरा धमकाया गया। आत्महत्या के इस मामले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए जबकि एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।

साथ ही मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 26 लोगों पर आईटीआई काशीपुर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज किया। यह कार्रवाई मृतक के भाई की तहरीर पर की गयी है। पुलिस ने अमरजीत सिंह, दिव्या, रविन्द्र कौर, लवप्रीत कौर, कुलविंदर सिंह उर्फ जस्सी, हरदीप कौर, आशीष चौहान, गिरवर सिंह, महिपाल सिंह, शिवेन्द्र सिंह, विमल, विमल की पत्नी, देवेन्द्र, राजेन्द्र, गुरप्रेम सिंह, जगपाल सिंह, जगवीर राय, मनप्रीत कलसी, अमित, मोहित, सुखवंत सिंह पन्नू, वीरपाल सिंह पन्नू, बलवन्त सिंह बक्सौरा, बिजेन्द्र, पूजा और जहीर शामिल हैं। याचिकाकर्ता कुलविंदर सिंह की तरफ से कहा गया कि उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें इस केस में गलत फंसाया गया है। यह केस दो पक्षों के बीच आपसी जमीन से जुडा मामला है।

यह भी पढ़ें- सुखवंत आत्महत्या प्रकरण की SIT करेगी जांच, निलंबित और लाइन हाजिर 12 पुलिसकर्मियों का तबादला

यह भी पढ़ें- किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या का मामला, उत्तराखंड-यूपी और दिल्ली में पुलिस टीम ने डाला डेरा

यह भी पढ़ें- सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में बड़ा एक्‍शन, निलंबित और लाइन हाजिर 12 पुलिस कर्मियों का गढ़वाल रेंज में ट्रांसफर
Pages: [1]
View full version: Sukhwant Singh Suicide: गिरफ्तारी से बचने को हाई कोर्ट पहुंचे आरोपित, 26 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com