deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, बेनीगंज पुलिस ने रात को किया एनकाउंटर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/download-1768560291163.webp



संवादसूत्र,जागरण, बेनीगंज। पुलिस ने गुरुवार रात मुठभेड़ के दौरान दो इनामी आरोपितों को गिरफ्तार किया। एक आरोपित के दाहिने पैर में लगी लगी। पुलिस ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। देहात कोतवाली के ग्राम डुड़ैला के भानुप्रताप ने बताया कि वह आरएस कंपनी में टेक्नीशियन है।

बेनीगंज के ग्राम जरौआ में कंपनी का टावर लगा है। तीन जुलाई को टावर से बैट्री चोरी हो गई थीं। मामले में एफआइआर दर्ज कराई थी। पुलिस टीमें घटना का राजफाश करने में लगीं थीं। गुुरुवार की रात बेनीगंज पुलिस टीम गश्त कर रही थी। उसी समय पुलिस को सूचना मिली की इकरी मोड़ से संदिग्ध बाइक सवार संडीला मार्ग की तरफ जा रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की। बाइक सवारों ने खुद को पुलिस से घिरा देखकर फायर किया।

दाहिने पैर में लगी गोली

पुलिस टीम की तरफ से हुई फायरिंग में एक आरोपित के दाहिने पैर में गोली लगी। जबकि दूसरे को पुलिस ने माैके से पकड़ लिया। पूछताछ में गोली लगने आरोपित ने अपना नाम पता सीतापुर के कमलापुर के ग्राम तुलसीपुर का मुकेश व दूसरे ने सीतापुर के अटरिया के ग्राम जयपालपुर का सूरज बताया।

पुलिस टीम ने आरोपितों के पास से बाइक व तमंचा,कारतूस बरामद किए। सीओ हरियावां अजीत सिंह चौहान ने बताया कि सूरज के विरुद्ध में तीन,सीतापुर में एक मामला दर्ज है। दोनों आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। घायल आरोपित को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपितों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, बेनीगंज पुलिस ने रात को किया एनकाउंटर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com