deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, 900 नाइट्राजेपाम टैबलेट और 160 बोतल नशीली खांसी सिरप जब्त

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/ssb-1768560057484.webp

भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी की बड़ी कार्रवाई



संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल)। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल एसएसबी द्वारा लगातार सख्त निगरानी और अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में 45 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी फतेहपुर द्वारा नशीली दवाइयों की एक खेप जब्त की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसएसबी द्वारा चौकसी बढ़ाई गई है। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि सीमा चौकी फतेहपुर के जिम्मेदारी क्षेत्र अंतर्गत सीमा स्तंभ संख्या-204 के पास से मादक पदार्थों अथवा प्रतिबंधित सामान की तस्करी की जा सकती है।
विशेष गश्ती दल का गठन

प्राप्त सूचना के आधार पर एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया। गश्ती दल जब सूचना आधारित स्थान पर पहुंचा, तो देखा गया कि एक संदिग्ध व्यक्ति अपने सिर पर एक बोरी लादे हुए छुपावदार रास्ते से भारत से नेपाल की ओर तेज़ी से सीमा पार कर रहा है।

सुरक्षा बल द्वारा उसे रोकने एवं पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन सीमा क्षेत्र अत्यंत निकट होने के कारण वह व्यक्ति बोरी को वहीं फेंक कर नेपाल की ओर फरार हो गया। इसके पश्चात मौके पर फेंकी गई बोरी की सघन तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद हुईं।
सीमा पर तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई

जब्त सामग्री में नाइट्राजेपाम टैबलेट 900 नग तथा ट्रिप्टिलिडीन हाइड्रोक्लोराइड एवं कोडीन फास्फेट युक्त खांसी की सिरप (100 मिलीलीटर) 160 बोतलें शामिल हैं। कमांडेंट ने बताया कि बरामद नशीली दवा युवाओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक हैं और इनकी तस्करी सामाजिक अपराध की श्रेणी में आती है। एसएसबी ऐसे अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और सीमा पर तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए जब्त की गई नशीली दवाइयों को थाना वीरपुर को अग्रेतर कानूनी प्रक्रिया हेतु सुपुर्द कर दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान सशस्त्र सीमा बल के उप निरीक्षक (सामान्य) मोहनलाल वर्मा सहित अन्य बल कर्मी उपस्थित रहे।
Pages: [1]
View full version: भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, 900 नाइट्राजेपाम टैबलेट और 160 बोतल नशीली खांसी सिरप जब्त

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com