deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

UP Crime: गहमर ट्रिपल मर्डर केस में 22 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, नौ आरोपित पकड़ से दूर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/up_police-1768560461577.webp

शेष आरोपितों की फरारी ने पुलिस की नींद हराम की हुई है। प्रतीकात्‍मक



जागरण संवाददाता, गाजीपुर। गहमर के चर्चित तिहरे हत्याकांड को 22 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक पूरे नेटवर्क को बेनकाब नहीं कर सकी है। हाल ही में मुठभेड़ के दौरान दो 50-50 हजार के इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी जरूर हुई, पर 11 नामजद आरोपितों में से अब तक केवल पांच ही जेल पहुंच पाए हैं। शेष आरोपितों की फरारी ने पुलिस की नींद हराम की हुई है।

24 दिसंबर की रात हुए इस तिहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया था। खेलू राय पट्टी के लोगों ने मिलकर खेमनराय पट्टी निवासी विक्की सिंह, बाबूराय पट्टी के सौरभ सिंह और शादियाबाद के छिड़ी चौरा निवासी अंकित सिंह की नृशंस हत्या कर शव को पास के पोखरे में फेंक दिया गया था। अंकित सिंह अपने ननिहाल गहमर के घोपाल राय पट्टी में रहता था। पुलिस की पांच टीमें आसपास के जनपदों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में भी लगातार दबिश दे रही हैं, फिर भी सफलता हाथ नहीं लग पा रही है।

पुलिस ने फरार आरोपितों पर दबाव बनाने के लिए इनाम घोषित किया है। मामले के मुख्य आरोपित अमित सिंह पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है, जबकि लखन उर्फ विकास सिंह और अरविंद पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस के अनुसार अमित सिंह, लखन उर्फ विकास सिंह, अरविंद, चंदन सिंह उर्फ माही, संजय सिंह, आदर्श सिंह, उजाला, प्रशांत सिंह और नीरज अब भी फरार हैं।

सभी की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बिहार सहित अन्य पड़ोसी राज्यों में भी जाल फैलाया है। गहमर थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि आरोपितों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- गहमर ट्रिपल मर्डर मामले में फरार 50-50 हजार के दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली
Pages: [1]
View full version: UP Crime: गहमर ट्रिपल मर्डर केस में 22 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, नौ आरोपित पकड़ से दूर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com