Happy Patel X Review: कॉमेडी का जबरदस्त डोज है वीर दास की फिल्म, दर्शकों ने सुना दिया अपना फैसला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/Happy-Patel-1768560051334.webpहैप्पी पटेल के एक सीन में वीर दास और मिथला (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वीर दास की मचअवेटेड फिल्म हैप्पी पटेल आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी के जरिए वीर दास ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है जबकि आमिर खान इसके निर्माता हैं। इस वजह से फैंस को वैसे भी मूवी से काफी ज्यादा उम्मीद है।
कब रिलीज हुई फिल्म?
मूवी में आपको आमिर खान, मोना सिंह, मिथिला पालकर, शारिब हाशमी, सृष्टि तावड़े और इमरान खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 16 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वहीं रिलीज के कुछ समय बाद ही मूवी देखने वालों ने एक्स पर इसका फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है। फिल्म देखने जाने से पहले इसे पढ़ लें। ये आपको तय करने मदद करेगा कि फिल्म देखनी है या नहीं?
यह भी पढ़ें- डिप्रेशन... तलाक... करियर बर्बाद, 10 साल बाद मामा की फिल्म से कमबैक कर रहे हैं Imraan Khan
एक यूजर ने मूवी को 5 में से 3 स्टार देते हुए पहले हाफ को बेहतरीन बताया। सारे कलाकार बेहतरीन हैं, आमिर खान की परफॉर्मेंस अच्छी थी। सेकेंड हाफ में मुझे थोड़ा बहुत क्लाइमेक्स ठीक लगा। कुल मिलाकर देखने लायक फिल्म, आपका मनोरंजन होगा।
#Review #HappyPatel
⭐⭐⭐ Out of 5 star
⭐ - first half superb
⭐ - all actors are amazing amir khan performance was good in this movie
⭐- 2nd half I liked the climax a little bit.
Overall The film is good and worth watching, it will definitely entertain you. pic.twitter.com/BO3GTGm82g — Dilip (@Happi20724591) January 16, 2026
एक अन्य यूजर ने लिखा,‘शुरुआत अच्छी है, कहानी बढ़िया है, बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के लिए कारगर साबित हो रहा है। खूब हंसी भी आती है। वीर दास फिल्म के मुख्य आकर्षण हैं।’
Good first half, story, background score is working for the movie. A lot of laughs as well. Vir das is highlight.. #HappyPatel https://t.co/ETERot3ziT — R. (@C0CoCoLA) January 16, 2026
एक X यूजर ने बताया कि यह फिल्म सिर्फ उन्हीं लोगों को पसंद आएगी जिन्हें \“बेतुकी कॉमेडी\“ पसंद है। यूजर ने लिखा,“हैप्पी पटेल हर किसी के लिए नहीं है। कॉमेडी जोखिम भरी है और काफी हद तक इसलिए सफल है क्योंकि वीर दास को पागलपन की गहरी समझ है। इमरान खान और आमिर खान के कैमियो कुछ हिस्सों में अच्छे लगते हैं, और जो हिस्से अच्छे हैं वे वाकई मजेदार हैं। अगर आपको बेतुका हास्य पसंद है तो यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी।“
#HappyPatel is not for everyone.
The comedy is risky and works largely because @thevirdas has a deep understanding of the madness.
ImranKhan & @amirkingkhan cameo works in parts, and the portions that land are genuinely fun.
Hits if you enjoy absurd humour. pic.twitter.com/HS2Xgjx3wd — Govind Jha | Cinema Talk (@expert__jha) January 16, 2026
मैंने अभी-अभी \“हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस\“ देखी और सच कहूं तो वीर दास को इतना आशावादी देखकर मैं हैरान हूं, जबकि \“लाखों की कहानी\“ अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी असफलता से उबर नहीं पाई है। आपके क्या विचार हैं?#कॉमेडी
यह भी पढ़ें- Happy Patel Trailer: आमिर खान की फिल्म से फिर लौटी DK Bose की ये जोड़ी, क्या इमरान खान का होगा कमबैक?
Pages:
[1]