Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

झारखंड निकाय चुनाव को ले दिया प्रशिक्षण; राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा- हर हाल में हो विवाद रहित निष्पक्ष चुनाव

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/Nikay-Chunaw-jharkhand-1-1768570941141.webp

निकाय चुनाव को ले निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।



राज्य ब्यूरो,रांची। राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाची पदाधिकारियों (आरओ) तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारियों (एआरओ) से राज्य में पूरी तरह स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निकाय चुनाव कराने की अपेक्षा जताई है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में दोनों पदाधिकारियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी। चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी और विवाद न हो, इसलिए निकाय चुनाव से संबंधित नियमों तथा आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन जरूरी है।

उन्होंने शुक्रवार को रांची के रातू रोड स्थित आयोग कार्यालय में प्रशिक्षण सह बैठक के दौरान दोनों पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। मौके पर आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद एवं आयोग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान जिम्मेदारियों से अवगत कराया

बैठक में पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि न केवल निकाय चुनाव की बारीकियों को समझने की आवश्यकता है, बल्कि नामांकन प्रक्रिया, मतदान तथा मतगणना के दौरान पूरी सतर्कता जरूरी है।

इस बार बैलेट पेपर से चुनाव होना है, इसलिए मतगणना के दौरान सबसे अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी रखी जाए।

निर्वाची पदाधिकारियों के प्रशिक्षण सह बैठक के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग की निकाय चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। आयोग के सचिव के अनुसार, अब आवश्यकता पड़ने पर अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हो सकती है।
निर्वाचन पुस्तिका का गहनता से अध्ययन करें अधिकारी

उन्होंने निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को आयोग द्वारा जारी निर्वाचन पुस्तिका का पूरी गहनता से अध्ययन करने को कहा, क्योंकि उसी के अनुरूप निकाय चुनाव संपन्न कराना है।

छोटी-छोटी बातों से कई बार विवाद बढ़ जाता है, इसलिए नियम संगत चुनाव कराने के लिए उक्त पुस्तिका काफी सहयोगी होगी।
आदर्श आचार संहिता का सख्ती से कराएं अनुपालन

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसे सख्ती से लागू कराने में भी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

उन्होंने अधिकारियों को नसीहत दी कि वे कोई ऐसा काम नहीं करें, जिससे वे विवाद में आ जाएं। चुनाव के दौरान प्रत्येक दिन आयोग को भेजी जानेवाली रिपोर्ट की भी जानकारी अधिकारियों को दी गई।
उम्मीदवारों की शिकायत पर हो त्वरित कार्रवाई

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही मीडिया में सामने आनेवाले तथ्यों की जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा।
Pages: [1]
View full version: झारखंड निकाय चुनाव को ले दिया प्रशिक्षण; राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा- हर हाल में हो विवाद रहित निष्पक्ष चुनाव

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com