यूपी में गन्ना किसानों को फ्री मिलेगा उड़द और मूंग का बीज, 20 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/16_10_2022-moong_23145296-1768294564188-1768575072154.webpगन्ना किसानों को फ्री मिलेगा उड़द और मूंग का बीज।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। बसंत कालीन गन्ना खेती करने वाले किसानों के लिए राहत भरी खबर है। किसानों की आय बढ़ाने और फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा गन्ने की फसल में उड़द और मूंग की अंतरफसली खेती के लिए निश्शुल्क बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा।
जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि यह योजना प्रदेश सरकार की कृषि उन्नयन नीति के तहत संचालित की जा रही है, जिससे किसानों को अतिरिक्त आय के साथ-साथ भूमि की उर्वरता में भी सुधार होगा।
दर्शन-2 पोर्टल से होगी ऑनलाइन बुकिंग
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इच्छुक किसान कृषि विभाग के दर्शन-2 पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। बीज वितरण पूरी तरह से ऑनलाइन आवेदन के आधार पर किया जाएगा। यदि आवेदन निर्धारित लक्ष्य से अधिक हुए तो किसानों का चयन ऑनलाइन लाटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।
राजकीय कृषि भंडार से मिलेगा बीज
चयनित किसानों को विकासखंड स्तर पर स्थित राजकीय कृषि भंडार से निश्शुल्क बीज उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर पंजीकरण कर योजना का लाभ लें।
उड़द और मूंग की अंतरफसली खेती से जहां किसानों की अतिरिक्त आमदनी होगी, वहीं मृदा उर्वरता और संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन को भी बढ़ावा मिलेगा।
Pages:
[1]