दो साल की सजा सुनकर दोषी कोर्ट परिसर से हुआ फरार, मोहर्रिर के हाथ-पांव फूले
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/convict-absconded-from-the-court-premises--1768578377962.webpसांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता रुड़की। रुड़की की न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चेक बाउंस के मामले में तारीख पर आया एक अभियुक्त दो साल की सजा सुनाने के बाद कोर्ट मोहर्रिर को परिसर से चकमा देकर फरार हो गया। अभियुक्त के फरार होने से पुलिस में हड़कंप मच गया आनन फानन में उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।
कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर निवासी नीरज गोस्वामी पर चेक बाउंस का मामला कुछ समय पहले कलियर थाने में दर्ज हुआ था। आरोपित शुक्रवार को रुड़की के रामनगर स्थित अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में तारीख पर आया था।
अदालत ने उसे दो साल की सजा सुनाई। सजा सुनाने के बाद कोर्ट मोहर्रिर उसे लेकर कोर्ट रूम से बाहर आया। इसी दौरान कोर्ट परिसर से चकमा देकर अभियुक्त वहां से फरार हो गया। अभियुक्त के फरार होने से कोर्ट मोहर्रिर के हाथ-पांव फूल गए।
शोर मचाने के बाद आरोपित का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसके बाद आनन-फानन में गंग नहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी भी मौके पर पहुंचे।
घटना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने पुलिस टीम के साथ आरोपित की तलाश में कई जगह पर दबिश दी, लेकिन आरोपित पुलिस के हाथ नहीं आया। पुलिस की कई टीम में अभियुक्त की तलाश में लगी हुई है। पुलिस की टीम उसके रिश्तेदार और परिचितों के यहां उसकी तलाश कर रही है।
एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया की सजा सुनाने के बाद अभियुक्त कोर्ट परिसर से फरार हुआ है। पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश कर रही है। वही इस मामले में गंग नहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- रुड़की के कमेलपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुआ संघर्ष, रंजिश के चलते जमकर चले ईंट-पत्थर
यह भी पढ़ें- रुड़की में नर्सिंग होम कर्मचारियों के बीच लाठी-डंडे चले, कई घायल
यह भी पढ़ें- रुड़की : बदमाशों ने फाइनेंस कारोबारी पर चलाई गोली, पानी पी रहे युवक को लगे छर्रे
Pages:
[1]