अररिया में भैंस चराते समय पोखर में डूबा युवक, मौत से गांव में पसरा मातम
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/dead-body-1768581528571.webpसांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, रानीगंज (अररिया)। रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानंदपुर गांव के वार्ड संख्या नौ में शुक्रवार को दर्दनाक हादसे में एक युवक की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कुंदन कुमार के रूप में की गई है, जो टुनटुन यादव का पुत्र था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार रोज की तरह भैंस चराने के लिए गांव के पास स्थित पोखर के किनारे गया था। इसी दौरान पोखर के पास फिसलन होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह सीधे गहरे पानी में जा गिरा। तैरना नहीं आने के कारण वह पानी से बाहर नहीं निकल सका और डूबने लगा।
घटना को देख आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया और तुरंत बचाव का प्रयास किया। ग्रामीणों की मदद से युवक को पोखर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के स्वजन रमाकांत यादव ने बताया कि युवक भैंस चराता था, इसी क्रम में भैंस गहरे पानी में चला गया।
भैंस को निकालने के क्रम में युवक का पैर फिसल गया और वह गहरा पानी में चला गया। युवक की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि कुंदन कुमार परिवार का सहारा था।
यह भी पढ़ें- NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत मामले में बड़ा एक्शन; एसआईटी का गठन, पटना आईजी को भी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें- बिहार में सरकारी जमीन पर खुला खेल, खासमहाल से रक्षा मंत्रालय तक की भूमि पर कब्जा, अवैध जमाबंदी
यह भी पढ़ें- Darbhanga crime news : गूगल पर नंबर ढूंढना पड़ रहा भारी, साइबर ठग उड़ा रहे खाते से लाखों रुपये
Pages:
[1]