झूठ को सच बनाने के लिए अपनी भैंस को किया अधमरा, थाने पहुंचे युवक ने कहा- वसूली के लिए रची साजिश
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/bhains-(2)-1766767314920-1768584945598.webpजागरण संवाददाता, गोरखपुर। सच को झूठ साबित करने की कोशिश में एक व्यक्ति ने अपनी ही भैंस को अधमरा कर दिया। आरोप है कि मोटी रकम ऐंठने की नीयत से यह यह किया गया है। शुक्रवार को पीड़ित युवक पुलिस कार्यालय पहुंचा और दिवसाधिकारी से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई।
मामला खजनी क्षेत्र के बरी गांव का है। गांव निवासी राजेश ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि सात जनवरी को गांव के ही एक व्यक्ति की भैंस बाइक के हार्न से घबराकर पास की हौदी से टकरा गई थी। पशु पालक के अनुरोध पर उसने भैंस का उपचार कराया, जिसके बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई थी।
आरोप है कि इसके बावजूद पशु पालक ने 30 हजार रुपये की मांग शुरू कर दी। रुपये देने से इनकार करने पर 15 जनवरी को आरोपित ने खुद अपनी भैंस को बुरी तरह पीट दिया और उसे घायल दिखाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश करने लगा।
राजेश का कहना है कि भैंस के पूरी तरह स्वस्थ होने के वीडियो उसके पास मौजूद है। खजनी थाना प्रभारी जयंत सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Pages:
[1]