अमृतसर: तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, सड़क हादसे में एक की मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/dead-body-(8)-1768584958844.webpअमृतसर: तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर। सांकेतिक फोटो
संवाद सहयोगी, अटारी (अमृतसर)। गांव ठट्ठा के गुरुद्वारा साहिब के पास कार को तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए।
गांव चविंडा कलां के मनप्रीत सिंह ने पुलिस स्टेशन लोपोके को बताया कि वह अपनी गाड़ी (पीबी02एपी 7379) में चाचा गुरमीत सिंह, मां सरबजीत कौर, भतीजी पलकप्रीत कौर और भतीजे गुरनक्श सिंह के साथ जा रहे थे। गांव लोपोके से गांव चक मिश्री खान होते हुए अपने गांव चविंडा कलां आ रहे थे।
जब वह गांव ठट्ठा के गुरुद्वारा साहिब के पास पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार स्विफ्ट कार आई, जिसने उनकी गाड़ी को सीधे टक्कर मार दी। हादसे में गुरमीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मां सरबजीत कौर, भतीजी और भतीजे को गंभीर चोटें आईं।
लोपोके पुलिस स्टेशन ने आरोपित कार चालक गिल प्रताप सिंह, गांव काकड़, जिला अमृतसर के खिलाफ केस दर्ज किया है और गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
Pages:
[1]