लुधियाना में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, एक गिरफ्तार; महिला तस्कर फरार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/dead-body-(8)-1768585179282.webpलुधियाना में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत। सांकेतिक फोटो
संवाद सहयोगी, जगराओं (लुधियाना)। थाना सिधवां बेट क्षेत्र के गांव शेरेवाल में वीरवार को युवक की नशे की ओवरडोज से हुई मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नामजद दूसरी महिला तस्कर फरार है। आरोपित की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ मनी, निवासी गांव शेरेवाल, सिधवां बेट के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार दोपहर बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
चौकी गिद्दड़विड्डी इंचार्ज राजविंदरपाल सिंह ने बताया कि वीरवार को गांव मलसिया बाजन के नजदीक नहर किनारे झाड़ियों से जसवीर सिंह, निवासी गांव शेरेवाल बेसुध मिला था जिसकी अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई परमजीत सिंह के बयानों पर मृतक के दोस्त और नशा तस्कर महिला पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था।
शिकायत में मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि उसके भाई को नशीली वस्तु खिलाकर मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस के महिला तस्कर कुलविंदर कौर ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है और घर को ताला लगाकर फरार हो गई है। महिला तस्कर के पति जसवीर सिंह उर्फ रोली को चौकी गिद्दड़विड्डी पुलिस ने नौ जनवरी को 11 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पति के जेल जाने के बाद महिला ने कथित तौर पर नशे के अवैध कारोबार को संभाला। चौकी प्रभारी ने बताया कि जांच में पता चला कि नशे की ओवरडोज के बाद युवक की तबीयत बिगड़ी तो उसका दोस्त घबराकर उसे नहर किनारे झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। फिलहाल पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच तेज कर दी गई है और फरार महिला की तलाश जारी है।
Pages:
[1]