नोएडा एयरपोर्ट का होगा विस्तार, तीसरे चरण में जेवर के चार गांव का 20 जनवरी को होगा अवार्ड घोषित
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Airport-(19)-1768588281810.webpनोएडा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया जारी।
जागरण संवाददाता, जेवर। नोएडा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जेवर के 14 गांव के जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। जिला प्रशासन की तरफ से सभी गांव का अवार्ड तैयार करते हुए मंडलायुक्त मेरठ को भेजा गया था। मंडलायुक्त की अनुमति मिलने के बाद अपर जिलाधिकारी कार्यालय ने जेवर के चार गांव रोही, दयानतपुर, साबौता मुस्तफाबाद, अहमदपुर चौरोली के किसानों अधिग्रहित की जाने वाली जमीन का अधिनर्णय 20 जनवरी को घोषित करेगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे चरण में जेवर के 14 गांव थोरा, नीमका, ख्वजपुर, रामनेर, किशोरपुर, बनवारीवास, पारोही, मुकीमपुर शिवारा, जेवर बांगर, साबौता मुस्तफाबाद, अहमदपुर चौरोली, दयानतपुर, बंकापुर व रोही गांव की 1857.77 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण कर रहा है। शासन ने 24 अक्टूबर को प्रभावित जमीन पर धारा 19 लागू की थी जिसके बाद एक माह तक किसानों से जमीन से जुड़ी आपत्ति मांगी गई थी।
आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद प्रशासन ने सभी 14 गांव का अवार्ड तैयार कर मंडलायुक्त मेरठ को भेजा था अनुमति मिलने के बाद जेवर के चार गांव रोही 10.05 हेक्टेयर सुबह 11:30 बजे,, दयानतपुर 13.30 हेक्टेयर 12:30 बजे, अहमदपुर चौरोली 28.28 हेक्टेयर दो बजे, साबौता मुस्तफाबाद 53.55 हेक्टेयर जमीन का अवार्ड तीन बजे 20 जनवरी को अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति के कार्यालय में किया जाएगा।
धारा 23 के तहत होगा अधिनिर्णय घोषित
किसानों से सहमति लेते वक्त मुख्यमंत्री ने मआवजा राशि बढ़ाते हुए लखनऊ में 4300 रूपये प्रति वर्ग मीटर की घोषणा की थी। धारा 23 में अधिनिर्णय करते वक्त किसानों को मूल प्रतिकर पर अवार्ड घोषित होने के दिन तक का बैंक ब्याज जोड़ने जाने का प्रावधान है। किसानों को 4300 रूपये प्रतिवर्ग मीटर पर बैंक ब्याज जोड़कर मुआवजा तय किया जाएगा। मुआवजा तय होने के बाद किसानों को मुआवजा राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।
एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए जेवर के 14 गांव की जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है जिसके तहत 20 जनवरी को चार गांव का अवार्ड घोषित किया जाएगा। उसके बाद अन्य गांव का अवार्ड घोषित करते हुए जल्द मुआवजा वितरण की प्रक्रिया पूरी करते हुए जमीन अधिग्रहण की जाएगी। - बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति
Pages:
[1]