LHC0088 Publish time Yesterday 23:56

उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर दून में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, होटल फेयरफील्ड बाय मैरियट छावनी में तब्दील

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/SSP-Ajay-News-1768589173514.webp

उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते एसएसपी अजय सिंह।



जागरण संवाददाता, देहरादून। राजपुर रोड स्थित होटल फेयरफील्ड बाय मैरियट में दैनिक जागरण की ओर से आयोजित जागरण फोरम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी है।

शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था सुनील कुमार मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी आयुष अग्रवाल ने ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ किया।

आइजी मीणा व एसएसपी अजय सिंह ने निर्देशित किया कि ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 03 घंटा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें तथा ड्यूटी स्थल व उसके आसपास के स्थान को भली-भांति चेक कर लिया जाए।

कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी जाए। उपराष्ट्रपति से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा के पहलु से सतर्क दृष्टि रखी जाए एवं पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए।

साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास के ऊंचे स्थानों व पानी की टंकियों की बम डिस्पोजल स्क्वाड व डाग स्कवाड टीम से सघन चेकिंग कर वहां पर आवश्यक पुलिस बल को नियुक्त करना सुनिश्चित करें।

वीवीआइपी रूट के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह भ्रमण से पूर्व सभी रूटों का निरीक्षण कर इस बात को सुनिश्चित कर लें कि उक्त मार्ग पर कोई निर्माण सामग्री न पडी हो।

साथ ही वीवीआइपी रूट पर फ्लीट मूवमेंट के दौरान जिन चौराहों पर यातायात का दबाव अधिक रहता है, उनमें पूर्व से बैरिकेडिंग अथवा रस्सों की सहायता से ट्रैफिक को रोकने की व्यवस्था की जाए।

सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की पहचान करते हुए उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर ले।

इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो।
सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक भारी वाहनों के आगमन पर प्रतिबंध

उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस ने शनिवार को सुबह आठ से दो बजे तक बीच कुछ रूटों पर भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया है।

नया गांव से आइएसबीटी व रिस्पना पुल की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन, आशारोडी से आइएसबीटी व रिस्पना पुल की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन, रानीपोखरी से भानियावाला- हर्रावाला की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन व नेपालीफार्म से भानियावाला- हर्रावाला की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन 17 जनवरी को प्रात: आठ बजे से दोपहर दो बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
डायवर्ट प्वाइंट

[*]धोरण पुल
[*]साईं मंदिर
[*]कुठाल गेट तिराहा
[*]काठबंगला तिराहा
[*]छह नंबर पुलिया
[*]कारगी चौक
[*]लालतप्पड


यह भी पढ़ें- Jagran Forum में सशक्त उत्तराखंड के लिए होगा महामंथन, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन करेंगे उद्घाटन

यह भी पढ़ें- Jagran Forum में सशक्त उत्तराखंड को लेकर होगा मंथन, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 17 जनवरी को करेंगे उद्घाटन
Pages: [1]
View full version: उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर दून में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, होटल फेयरफील्ड बाय मैरियट छावनी में तब्दील

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com