सऊदी अरब में लखनऊ की इंजीनियर की संदिग्ध मौत, पति समेत चार पर दहेज हत्या का केस
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/FIR-(1)-1768589021307.webpजागरण संवाददाता, लखनऊ। सऊदी अरब के जेद्दा में चिनहट निवासी साफ्टवेयर इंजीनियर ऐमन खान की मौत के मामले में उनके दारोगा पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
ऐमन के पति मोहम्मद आमिर खान उसके भाई उमैर, जीजा राशिद और मोहम्मद के खिलाफ दहेज हत्या, मारपीट और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की है।
चिनहट की आदर्श विहार कालोनी निवासी शेर अली खान अग्निशमन विभाग में दारोगा हैं। उन्होने बताया कि 10 अप्रैल 2025 को बेटी ऐमन का निकाह रायबरेली निवासी मोहम्मद आमिर खान से किया था। शादी में क्षमता के मुताबिक कार, जेवर और अन्य दहेज भी दिया।
इसके बावजूद दामाद और उसके अन्य ससुरालीजन दहेज की मांग करते थे और बेटी से मारपीट करते थे। पिता के मुताबिक अप्रैल माह में ही आमिर जेद्दा चला गया था और बेटी को भी वहीं बुला लिया था। आरोप है कि जेद्दा में पति, उसके भाई और दोनों जीजा ने मिलकर कई बार बेटी से मारपीट की थी।
समझाने पर भी वह लोग नहीं माने। इसके बाद 28 दिन पहले बेटी की हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शव लखनऊ लाया गया।
पिता का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि बेटी छह माह की गर्भवती थी और उसके शरीर पर पांच जगहों पर गंभीर चोटों के निशान थे। उन्होंने दहेज हत्या के आरोप लगाए हैं। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छानबीन जारी है।
Pages:
[1]