ग्रेटर नोएडा मे चेन लूट मामले में पुलिस पर गिरी गाज, चौकी इंचार्ज भी लाइन हाजिर; लक्ष्मी सिंह ने की कार्रवाई
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/police-(37)-1768589262004.webpचेन लूट की कोशिश के मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की कार्रवाई जारी है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसायटी में एक महिला से चेन लूट की कोशिश के मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की कार्रवाई जारी है। एसीपी और कोतवाली प्रभारी को हटाए जाने के बाद अब चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि आठ जनवरी की शाम को सोसायटी के टी-15 टावर की है। बुजुर्ग महिला लिफ्ट में सवार होकर जा रही थीं। तभी चोर पीछे से लिफ्ट में घुसा और झपटमारी कर भागने की कोशिश की थी। बदमाश ने हेलमेट पहने हुए था। पुलिस ने दो दिन बाद बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। घटना के बाद से सोसायटी के लोगों ने आक्रोश जताया था।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने समीक्षा बैठक की
सोमवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने समीक्षा बैठक की। जिसमें एसीपी दीक्षा सिंह और बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। एसीपी व कोतवाली प्रभारी पर समय रहते घटना स्थल पर नहीं पहुंचने पर यह कार्रवाई की गई थी। अब इस मामले में निराला चौकी प्रभारी रूचि सैनी को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में पुष्प प्रदर्शनी की तैयारी जोरों पर, कैलेंडुला होगा थीम फ्लावर
Pages:
[1]