हापुड़ में मतदाता सूची संशोधन के लिए रविवार को चलेगा विशेष अभियान, बीएलओ बूथों पर रहेंगे मौजूद
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/SIR-(13)-1768595180463.webpरविवार (कल) जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
जागरण संवाददाता, हापुड़। एसआईआर के दौरान मतदाता सूची को लेकर आपत्ति व दावे प्राप्त करने के लिए रविवार (कल) जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए रविवार को प्रत्येक बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। इससे पहले शुक्रवार को एसडीएम ईला प्रकाश ने डायट परिसर में बीएलओ के साथ बैठक की और उन्हें कार्य को लेकर प्रशिक्षण दिया।
एसडीएम ईला प्रकाश ने बताया कि जिनका नाम मतदाता सूची से कट गया है, वह फार्म-6 भरकर रविवार को बूथ पर जमा करा सकते हैं। इस दिन सभी बीएलओ बूथों पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिनके नाम मतदाता सूची से कट गए हैं, उनके नाम बूथों पर पुकारे जाएंगे।
जो लोग फार्म जमा नहीं कर सके उनके नाम भी कट गए हैं। ऐसे में वह सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को छह फरवरी तक फार्म-6 जमा करने का मौका मिलेगा।
मतदाताओं से सहयोग की अपील
उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वह एसआईआर में बीएलओ का सहयोग करें और रविवार को बूथ पर पहुंचकर अपना नाम ड्राफ्ट सूची में चेक कर लें। यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो वह फार्म-6 बीएलओ से लेकर उसे भरकर वापस जमा कर सकते हैं।
बीएलओ द्वारा जांच के बाद मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा जिन मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं, वह नोटिस प्राप्त होने के बाद मतदाताओं से अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। इसके लिए केंद्रों का निर्धारण किया गया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में गर्लफ्रेंड की वीडियो पर भद्दे कमेंट से उपजा विवाद, चाकू से हमले में एक की मौत और दो घायल
Pages:
[1]