UP सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति, नोएडा के आबकारी अधिकारी निलंबित; शराब ओवर-रेटिंग में मिलीभगत का आरोप
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Yogi-(12)-1768593434086.webpओवर रेटिंग के मामले में दोषी पाए जाने पर गौतमबुद्धनगर जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। जिले में शराब की के दुकानों पर ओवर रेटिंग के मामले में दोषी पाए जाने पर गौतमबुद्धनगर जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा जेवर, दादरी, दनकौर, बिलासपुर व रबूपुरा कस्बों में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री के आरोप लगे थे।
सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर शराब ठेकों पर लोगों से दस से पंद्रह रूपये अधिक कीमत वसूली जाती थी। पूरा खेल आबकारी अधिकारी की मिलीभगत से चल रहा था।
एक साल पहले भी लगे थे आरोप
गौतमबुद्धनगर जिले में देशी शराब की 234, अंग्रेजी व बियर शॉप की 239 मॉडल शॉप 27, प्रीमियम शॉप की 44 दुकानें संचालित हैं। लगभग एक वर्ष पूर्व जिले में शराब की दुकानों पर आबकारी अधिकारी की मिलीभगत से निर्धारित मूल्य से अधिक रेटों पर शराब बिक्री के आरोप लगे थे।
सरकार की जीरो टोलरेंस नीति को जारी रहेगी
शिकायत के बाद आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने मामले की जांच कराई जांच में दोषी पाए जाने पर गौतमबुद्धनगर जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार को निलंबित करते हुए जनता के बीच साफ संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टोलरेंस नीति को जारी रहेगी।
सूत्रों ने बताया कि आम दिनों में निर्धारित रेटों से दस से पंद्रह रूपये अधिक रेटों पर शराब की बिक्री की जाती थी। वहीं कुछ संचालक नव वर्ष, होली या अन्य विशेष अवसरों पर ओर भी ज्यादा ओवर रेटिंग करने से नहीं चुकते थे।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा मे चेन लूट मामले में पुलिस पर गिरी गाज, चौकी इंचार्ज भी लाइन हाजिर; लक्ष्मी सिंह ने की कार्रवाई
Pages:
[1]