बिहार पंचायत चुनाव तैयारियों की समीक्षा, मंत्री ने तकनीकी नवाचार पर दिया बल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Panchayat-Chunav-1768603323540.webpराज्य ब्यूरो, पटना। राज्य निर्वाचन आयोग में शुक्रवार को पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने पंचायत एवं नगर निकाय चुनावों में अपनाई गई तकनीकी पहल की समीक्षा की। उन्होंने दिसंबर में होने वाले पंचायत चुनाव तैयारियों में तकनीकी नवाचारों की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी व तकनीक-सक्षम बनाने पर विशेष बल दिया।
इससे पहले आयोग की ओर से तकनीकी नवाचारों पर आधारित पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इसमें अब तक हुए चुनावी परिवर्तनों, मतदाता पहचान के लिए फेस रिकाग्निशन सिस्टम (एफआरएस), ओसीआर आधारित मतगणना पद्धति, मल्टी-पोस्ट ईवीएम, तकनीकी आधारित निर्वाचन सुधार, अधिनियम व नियमों में संभावित संशोधन, चुनावी योजना, लाजिस्टिक्स और बजट प्रबंधन जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई।
मंत्री ने कहा कि तकनीक के अधिकतम उपयोग से चुनाव प्रक्रिया में भरोसा और पारदर्शिता दोनों बढ़ती है।अब तक संपन्न पंचायत चुनावों में किए गए तकनीकी नवाचारों की प्रशंसा की। बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त डा. दीपक प्रसाद एवं सचिव मुकेश कुमार सिन्हा के अतिरिक्त अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए।
खगौल नगर परिषद के वार्ड परिसीमन का प्रारूप जारी
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद खगौल (जिला पटना) के विस्तारित क्षेत्र के लिए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के गठन एवं संख्यांकन (परिसीमन) का प्रारूप प्रकाशन कर दिया है। अब तीन फरवरी तक आपत्ति कर सकते हैं। इसके लिए नागरिक जिला निर्वाचन कार्यालय या अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।
वहीं, आनलाइन दावा या आपत्ति आयोग की वेबसाइट www.sec.bihar.gov.inपर दर्ज की जा सकती है। साथ ही टोल फ्री नंबर 1800-3457-243 पर काल कर वार्ड गठन से संबंधित जानकारी, सुझाव या शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है।
Pages:
[1]