Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

विराट रामायण मंदिर से शुरू होगी CM नीतीश के दूसरे दिन की समृद्धि यात्रा, 138 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/cm_nitish_kumar-1768599591712.webp

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)



जागरण संवादददाता, मोतिहारी। समृद्धि यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पूर्वी चंपारण में रहेंगे। इस दौरान वो सबसे पहले कल्याणपुर प्रखंड के कैथवलिया स्थित जानकी नगर में बन रहे विराट रामायण मंदिर पहुंचेंगे। यहीं से उनकी यात्रा प्रारंभ होगी।

यहां बन रहे विराट रामायण मंदिर में सहस्त्रलिंगम को आधार पीठ पर स्थापित करने के लिए होनेवाली पूजा के अवसर पर सीएम मौजूद रहेंगे। सीएम पटना से सीधे कैथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से मोतिहारी स्थित पुलिस लाइन पहुंचेंगे। शहर के गांधी मैदान में सीएम आम लोगों को संबोधित करेंगे।

जिले के विकास के लिए 138 करोड़ के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व 34 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। गांधी मैदान में ही सीएम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री धनौती नदी पर बन रहे कोटवा को जोड़ने वाले पुल का निरीक्षण करेंगे।

इसके अलावा वे महिला आईटीआई जाएंगे। प्रशासनिक स्तर पर दी गई जानकारी में बताया गया कि कृषि उत्पाद बाजार समिति के जीर्णोद्धार कार्य के बाद नवनिर्मित भवन का भी सीएम लोकार्पण करेंगे। स्थल का भ्रमण करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों पूरी कर ली गई है।

कल्याणपुर से लेकर जिला मुख्यालय तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात समेत वरीय अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं।
Pages: [1]
View full version: विराट रामायण मंदिर से शुरू होगी CM नीतीश के दूसरे दिन की समृद्धि यात्रा, 138 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com