सबौर सीएचसी को मिलेगी जर्जर ब्रिटिशकालीन जर्जर भवन से मुक्ति, बनेगा नया आधुनिक अस्पताल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Hospita-1768608300261.webpसांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, भागलपुर। सबौर सीएचसी में इलाज कराने वाले मरीजों को जल्द ही अंग्रेज शासनकाल में बने जर्जर अस्पताल भवन से मुक्ति मिल जाएगी। वे नए व आधुनिक अस्पताल भवन में इलाज करा सकेंगे। इस संबंध में आरएडी डा. अजय कुमार के संज्ञान लेने से भवन निर्माण की प्रबल संभावना बन गई है।
निरीक्षण के दौरान समस्या आई सामने
आरएडी डा. अजय कुमार ने पिछले दिनों सबौर सीएचसी का निरीक्षण किया था। उस दौरान इनके सामने जर्जर भवन की समस्या रखी गई थी। उन्हें बरसात के दिनों में छत टपकने से कमरे के पानी से भर जाने की जानकारी दी गई थी। इससे मरीजों को इलाज करने में परेशानी होती है। छत के जर्जर हो जाने से उसके कभी भी ध्वस्त होने व बड़ा हादसा होने की भी आशंका जताई गई थी।
एनएच अस्सी मार्ग के ऊंचा हो जाने से बरसात में सड़क का पानी अस्पताल परिसर के अंदर चले आने की भी समस्या बनी हुई है। इस अस्पताल की जगह नया भवन निर्माण कराने के लिए विभाग को कई बार लिखा गया लेकिन अबतक कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है।
आरएडी ने एजेंसी के अधिकारी को किया तलब
इस संबंध में आरएडी डा. अजय कुमार ने गुरुवार को बिहार सरकार की निर्माण एजेंसी बीएमआइसीएल के अधिकारी को अपने कार्यालय में तलब किया। उनसे उन्होंने सबौर सीएचसी के भवन निर्माण की स्थिति की जानकारी ली। उसमें उन्होंने जल्द ही सबौर सीएचसी भवन का निरीक्षण कर भवन निर्माण के लिए आगे की कार्यवाही शुरू करने की बात कही।
Pages:
[1]