cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

SKMCH में बिना ड्यूटी वेतन ले रहे कई डॉक्टर-नर्स, प्रमंडलीय आयुक्त के निरीक्षण में सामने आई गड़बड़ी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/SKMCH-1768608823996.webp



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच की बदहाल व्यवस्था से मरीज और उनके स्वजन रोज रूबरू होते रहे हैं। गुरुवार रात प्रमंडलीय आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह ने निरीक्षण किया तो सच सामने आ गई। पता चला कि इलाज को लेकर यहां का अस्पताल प्रशासन अलर्ट नहीं है।

आयुक्त ने इमरजेंसी, अर्थो, मेडिसिन समेत अन्य जगह मिलीं खामियां के बाद अस्पताल अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों के कार्यप्रणाली को लेकर नराजगी जताई है। उन्होंने चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर भारी अनियमितता पकड़ी। अक्टूबर से जनवरी तक कई चिकित्सकों की हाजिरी मन के मुताबिक बनाई गई है।

वहीं इंचार्ज सिस्टर भी मनमौजी तरीके से हाजिरी बनाती हैं। इसके बाद उन्होंने कहा है कि यहां उपस्थिति पंजी तक अधीक्षक बगैर जांच किए चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ समेत अन्यों का वेतन भुगतान कर दे रहे हैं। सफाई और सुरक्षा के तहत कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्य संतोषजनक नहीं दिखने के बाद भी मोटी रकम भुगतान किया जा रहा है।

कार्य में लापरवाह एजेंसी पर भी अधीक्षक स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कैजुअल्टी रजिस्टार डा. सुनील कुमार को नियुक्त करने के बाद भी इमरजेंसी व्यवस्था बदहाल है। हेल्थ मैनेजर समेत अन्य कर्मचारी तक वर्क नहीं कर रहे है। निरीक्षण के बाद मिली खामियां के बाद आयुक्त ने कहा कि यहां अधीक्षक स्तर के पदाधिकारी लापरवाह है।

इस बदहाल व्यवस्था को अविलंब सुधारें। अन्यथा कार्रवाई तय है। उन्होंने एसकेएमसीएच के अधीक्षक सह प्राचार्य डा. आभा रानी सिन्हा, उपाधीक्षक डा. गोपाल शंकर सहनी, डा. सतीश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों को अपने कर्तव्यों को निर्वाहण जवाबदेही से करने को कहा है। आयुक्त ने कहा कि एसकेएमसीएच से जब्त रजिस्टर की बारीकी से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- आज विश्व के सबसे ऊंचे शिवलिंग की होगी स्थापना, कार्यक्रम में सीएम-डिप्टी CM-राज्यपाल होंगे शामिल, यातायात में बदलाव

यह भी पढ़ें- विराट रामायण मंदिर से शुरू होगी CM नीतीश के दूसरे दिन की समृद्धि यात्रा, 138 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन
Pages: [1]
View full version: SKMCH में बिना ड्यूटी वेतन ले रहे कई डॉक्टर-नर्स, प्रमंडलीय आयुक्त के निरीक्षण में सामने आई गड़बड़ी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com