हरियाणा पुलिस का घुड़सवार दस्ता होगा और मजबूत, बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 20 नए घोड़े
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/horse-1768610193385.webpपुलिस के पास घोड़ों के लिए कुल 96 पद स्वीकृत।
महावीर यादव, बादशाहपुर। हरियाणा पुलिस का घुड़सवार दस्ता आने वाले समय में और अधिक सशक्त होने जा रहा है। फिलहाल पुलिस के पास घोड़ों के लिए कुल 96 पद स्वीकृत हैं। जिनमें से इस समय 55 घोड़े सक्रिय रूप से सेवा में हैं। राहत की बात यह है कि जल्द ही 20 नए घोड़े बेड़े में शामिल किए जाएंगे। जिससे घुड़सवार पुलिस की ताकत और प्रभावशीलता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।
मौजूदा 55 घोड़ों में से करीब 15-16 घोड़ों का दस्ता पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) भोंडसी में तैनात हैं। ये घोड़े विशेष रूप से घुड़सवारी प्रतियोगिताओं और पुलिस परेड की तैयारी के लिए लगाए गए हैं। इन घोड़ों को नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हरियाणा पुलिस बेहतर प्रदर्शन कर सके और अपनी पहचान बना सके।
शेष घोड़े राज्य के विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।
इन्हें वीआईपी ड्यूटी, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और क्राइम कंट्रोल जैसे संवेदनशील कार्यों में लगाया गया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों, मेलों, धार्मिक आयोजनों और विशेष कार्यक्रमों में घुड़सवार पुलिस की मौजूदगी अपराधियों में डर पैदा करती है और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाती है।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि घुड़सवार दस्ता आज भी आधुनिक पुलिसिंग का एक अहम हिस्सा है। संकरी गलियों, ग्रामीण इलाकों और भीड़ वाले स्थानों पर घोड़े तेजी से और प्रभावी तरीके से तैनात किए जा सकते हैं, जहां वाहन पहुंचना मुश्किल होता है। नए घोड़ों के शामिल होने से न सिर्फ जिलों में तैनाती आसान होगी, बल्कि प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के लिए भी पर्याप्त संसाधन उपलब्ध होंगे।
घुड़सवार दस्ते में घोड़े उम्र दराज होने के बाद नए घोड़े खरीदने की प्रक्रिया चलती रहती है। फिलहाल 20 घोड़ों की खरीद होने की संभावना है। हरियाणा पुलिस का घुड़सवार दस्ता नई ऊर्जा और मजबूती के साथ राज्य की सुरक्षा व्यवस्था में अपनी अहम भूमिका निभाता रहेगा। - ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) संदीप सिंह कश्यप, कंसल्टेंट, के9 एवं माउंटेड पुलिस, स्टेट क्राइम ब्रांच
Pages:
[1]