मुजफ्फरपुर में नकली सिगरेट फैक्ट्री का पर्दाफाश, स्टीक-रैपर, तंबाकु समेत अन्य सामान जब्त
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Muzaffarpur-News-(31)-1768609822840.webpपुरानी बाजार शीतला माता गली में नकली सिगरेट गोदाम में छापामारी करते अधिकारी। फोटो जागरण
जागरण टीम, मुजफ्फरपुर। जिले की विशेष पुलिस टीम ने आइटीसी कंपनी के प्रतिनिधि की सूचना पर नगर व मुशहरी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर नकली सिगरेट के बड़े गोदाम व पैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार शुक्ला रोड इलाके के एक गली में छापेमारी कर नगर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने एक गोदाम से भारी मात्रा में नकली सिगरेट जब्त की है। देर रात तक इसका मिलान किया जा रहा था।
यहां से करीब एक करोड़ से अधिक की विभिन्न ब्रांडों की नकली सिगरेट मिलने की बात बताई जा रही है। इसमें आइटीसी कंपनी के अलावा विदेशी सिगरेट भी है। यहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। सभी आरोपित पुलिस को देखकर वहां से भाग निकले।
इसके बाद मुशहरी थाना क्षेत्र के माधोपुर इलाके में आइटीसी कंपनी के प्रतिनिधि की सूचना पर पुलिस एवं जीएसटी की टीम ने छापेमारी कर नकली सिगरेट फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। ठिकाने से सिगरेट बनाने का सामग्री, पांच हजार स्टीक, रैपर, तंबाकु आदि जब्त किए गए है।
कार्रवाई के बाद पुलिस ने फैक्ट्री को तत्काल सील कर दिया है। मुशहरी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उक्त फैक्ट्री पर पिछले साल भी छापेमारी की गई थी। फिर उसी फैक्ट्री में नकली सिगरेट बनाने का धंधा चल रहा था। इलाके के लोगों का कहना है कि उक्त स्थल मुशहरी थाना के अंतिम छोड़ माधोपुर गांव जो काफी सुनसान जगह में है।
इस इलाके में लोगों का आना जाना कम होता है। वैसे सुनसान जगह पर फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। छानबीन में पुलिस को पता चला कि संगठित रूप से इसका संचालन किया जा रहा था। संचालक पहुंच वाला बताया गया है।
लोगों का कहना है कि छापेमारी के बाद सब मैनेज कर फिर से धंधा शुरू कर दिया जाता है। छापेमारी मे मुशहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता, एसआई तेज प्रकाश सिंह एवं एसआई अश्वनी कुमार आदि शामिल थे।
Pages:
[1]