गुरुग्राम के सेक्टर-68–69 में सड़क निर्माण की राह हुई लगभग साफ, 90% अतिक्रमण हटाया
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Bulldozer2-1768610749333.webpसेक्टर-68 और सेक्टर-69 को जोड़ने वाली प्रस्तावित मुख्य सड़क के निर्माण की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। सेक्टर-68 और सेक्टर-69 को जोड़ने वाली प्रस्तावित मुख्य सड़क के निर्माण को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने शुक्रवार को एक बार फिर सख्त तोड़फोड़ कार्रवाई की। इस दौरान सोहना रोड पर सड़क की जद में आ रहे करीब 120 झुग्गियों, 6–7 दुकानों, एक सर्विस स्टेशन और दो मकानों पर कार्रवाई की गई।
प्रशासन की इस मुहिम में लगभग 90 प्रतिशत अतिक्रमण हटाया जा चुका है, जिससे अब सड़क निर्माण का कार्य आंशिक रूप से शुरू किया जा सकता है। मौके पर जीएमडीए इंफ्रास्ट्रक्चर की टीम भी मौजूद रही।
यह तोड़फोड़ कार्रवाई एचएसवीपी की प्रशासक वैशाली सिंह और संपदा अधिकारी-2 अनुपमा मालिक के निर्देशों पर की गई। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ योगेश कुमार तैनात रहे। एचएसवीपी के जेई मोहिन खान और राकेश ने फील्ड में कार्रवाई का नेतृत्व किया। हालांकि 4–5 दुकानों पर न्यायालय से स्टे होने के कारण उन्हें फिलहाल नहीं हटाया जा सका। अधिकारियों के अनुसार शेष हिस्से में अब सड़क निर्माण का कार्य शुरू करने में कोई बड़ी बाधा नहीं है।
इससे पहले बुधवार को भी इसी स्थान पर तोड़फोड़ अभियान चलाया गया था जिसमें सड़क निर्माण के बीच आ रहे अवैध निर्माण हटाने की शुरुआत की गई थी। उस दिन की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेता राजेश यादव के मकान को गिराए जाने को लेकर विवाद भी सामने आया था। इसके बाद प्रशासन की ओर से नियमानुसार मुनादी करवाई गई और प्रभावित लोगों को समय दिया गया था।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जहां-जहां कानूनी अड़चन नहीं है वहां जमीन को समतल कर जल्द ही सड़क निर्माण के लिए जीएमडीए को सौंपा जाएगा। इस मुख्य सड़क के निर्माण से सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर यातायात का दबाव कम होगा और गुरुग्राम–सोहना हाईवे से सीधा संपर्क स्थापित होगा। इससे सेक्टर-68, 69 और 70 की रिहायशी सोसायटियों में रहने वाले करीब 15 हजार परिवारों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- लाइफ लाइन को \“डेथ लाइन\“ बना दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे, लोगों कर रहे हादसा संभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग
Pages:
[1]