Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

वाराणसी का गंजारी स्टेडियम आईपीएल मेजबानी को तैयार, शिव थीम पर आधारित भव्य निर्माण

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/vnsstadium-1768617343241.webp

गंजारी में चल रहा अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माणकार्य। जागरण



जागरण संवाददाता, वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का गंजारी में निर्माण तेज गति से हो रहा है। स्टैंड आकार ले चुका है उस पर कुर्सियां लगनी शुरू हो गई हैं। इसके सही मैदान को भी तैयार किया जा रहा है। तीन पिच बना दी गई है और आउट फिल्ड बनाई जा ही है। साथ ही स्टेडियम की भव्यता नजर आने लगी है। स्टेडियम आइपीएल की मेजबानी की दावेदारी करने को तैयार हो रहा है।

स्टेडियम के निर्माण का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। स्टैंड बनाने के साथ उस पर लाल व काले रंग की कुर्सियां भी लगाई जाने लगी हैं। वहीं मैदान को भी तैयार किया जा रहा है। पिच के साथ आउटफिल्ड नजर आने लगी है। उम्मीद है कि अगले दो से तीन महीने में काम पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही स्टेडियम में इस सीजन में ही आइपीएल मैच कराए जा सकेंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की थीम भगवान शिव पर आधारित है। इसमें डमरू के आकार का पवेलियन, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट्स, और बेलपत्र के आकार का प्रवेश द्वार होगा, जिससे पूरी काशी की धार्मिक और आध्यात्मिक झलक देखने को मिलेगी, और यह भारत का पहला धार्मिक थीम वाला स्टेडियम होगा। स्टेडियम का मुख्य भवन और पवेलियन डमरू के आकार का बन रहा है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/17/template/image/16VNC_M_3_16012026_516-1768617410213.jpg

गंजारी में चल रहा अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माणकार्य। जागरण



फ्लडलाइट्स त्रिशूल के आकार की लगाई गई हैं। प्रवेश द्वार और सजावट में बेलपत्र के आकार का उपयोग किया गया है। स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी जो शिव के मुकुट का प्रतीक है। स्टेडियम मेें 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है जिसे दस हजार और बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- मणिकर्णिका में तोड़फोड़ के वायरल वीडियो के विरोध में भाजपा व सरकार उतरी मैदान में, बताया पूरा सच

इसमें डे-नाइट मैच खेले जा सकेंगे। इस स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितंबर 2023 में किया था। यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण होगा।

इसे 30 महीने में तैयार होना है। स्टेडियम के शिलान्यास में समारोह में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री जैसे दिग्गज क्रिकेटर उपस्थित हुए थे।
Pages: [1]
View full version: वाराणसी का गंजारी स्टेडियम आईपीएल मेजबानी को तैयार, शिव थीम पर आधारित भव्य निर्माण

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com