cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

जागरण-डिजीकवच अभियान: प्रयागराज के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा डिजिटल सेफ्टी का ऑनलाइन प्रशिक्षण

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Digikavach-1768621527550.webp



डिजिटल डेस्क, नोएडा। दैनिक जागरण और विश्‍वास न्‍यूज के सहयोग से गूगल अपने प्रतिष्ठित \“डिजीकवच\“ कार्यक्रम के अंतर्गत 17 जनवरी (शनिवार) को यूपी के प्रयागराज के लोगों के लिए वेबिनार का आयोजन करेगा। इसको \“वरिष्ठ नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा: सच के साथी\“ अभियान के तहत किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें उनको डिजिटल सेफ्टी का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही साइबर अपराधी वरिष्ठ नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं। उनको जागरूक करने के मकसद से यह अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में विश्‍वास न्‍यूज के एक्सपर्ट लोगों को ऑनलाइन स्कैम्स के प्रकार बताने के साथ ही उनसे बचने के तरीके भी बताएंगे। स्वदेश सेवा संस्थान इस वेबिनार में सहयोग कर रहा है।

कार्यक्रम के बारे में

\“वरिष्ठ नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा: सच के साथी\“ अभियान के तहत जागरण डिजिटल और विश्‍वास न्‍यूज की टीमें देशभर में सेमिनार और वेबिनार के माध्‍यम से ट्रेनिंग दे रही है। इसके तहत देश के 20 राज्‍यों के 30 शहरों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के अलावा गुजरात, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान, महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पंजाब, उत्तराखंड जैसे 20 राज्‍यों में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें लोगों को ऑनलाइन स्कैम को पहचानने और उससे बचने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गूगल का ‘डिजीकवच’ अभियान भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ लोगों में जागरूकता बढ़ा रहा है। इस अभियान का लक्ष्‍य लोगों को फ्रॉड और स्‍कैम के प्रति जागरूक करना है।

कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: https://www.jagran.com/digikavacha
Pages: [1]
View full version: जागरण-डिजीकवच अभियान: प्रयागराज के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा डिजिटल सेफ्टी का ऑनलाइन प्रशिक्षण

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com