वेनेजुएला के बाद मेक्सिको पर हमला करेगा अमेरिका? मिलिट्री ऑरेशन्स से पहले एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी जारी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Jagran-(99)-1768622886996.webpअमेरिका ने एयरलाइंस के लिए जारी की एडवाइजरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों ने शुक्रवार, 16 जनवरी को एयरलाइंस के लिए चेतावनी जारी की है। अधिकारियों ने मेक्सिको और मध्य अमेरिका के हवाई क्षेत्र में सैन्य गतिविधियों के कारण सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। ये एडवाइजरी अगले 60 दिनों के लिए जारी की गई है।
अमेरिका ने ये चेतावनी ऐसे समय में जारी की है, जब 3 जनवरी को अमेरिकी विशेष बलों ने वेनेजुएला पर हमला करके इस देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप वेनेजुएला पर हमले के बाद मेक्सिको में मादक पदार्थों के गिरोहों पर हमला करने की धमकी दे चुके हैं। अमेरिका काफी समय से इन गिरोहों पर जमीनी हमला करने की योजना बना रहा है।
अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के एक प्रवक्ता ने बताया, \“एफएए ने मेक्सिको, मध्य अमेरिका, पनामा, बोगोटा, गुआयाकिल और माजातलान के निर्दिष्ट समुद्री उड़ान क्षेत्रों और पूर्वी प्रशांत महासागर के हवाई क्षेत्र के लिए विमान चालकों को उड़ान संबंधी एडवाइजरी जारी की है।\“
मेक्सिको पर हमला करेगा अमेरिका?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप यह भी संकेत दे चुके हैं कि वह मेक्सिको में ड्रग कार्टेल पर जमीनी हमले करने की योजना बना रहे हैं, जो अमेरिका के पड़ोसी और प्रमुख ट्रेडिंग पार्टनर के खिलाफ एक उकसाने वाली सैन्य कार्रवाई होगी।
ट्रंप ने पिछले हफ्ते फॉक्स न्यूज से बातचीत में कहा, \“अब हम कार्टेलों के खिलाफ जमीनी कार्रवाई शुरू करने जा रहे हैं। मेक्सिको पर कार्टेलों का राज है।\“
यह भी पढ़ें- मिस्त्र के पिरामिड से भी OLD नाव, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने खोजी 5,200 साल पुरानी बोट
यह भी पढ़ें- \“मेरे लिए सम्मान की बात\“, मचाडो से नोबेल शांति पुरस्कार मिलने पर गदगद हुए ट्रंप
Pages:
[1]