देश की पहली वंदे भारत स्लीपर हावड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस का रूट और किराया तय, बिहार में रुकने को लेकर सस्पेंस
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/vande-bharat-1768626154059.webpवंदे भारत स्लीपर हावड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस
डिजिटल डेस्क, पटना। First Vande Bharat Sleeper Train भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद 18 जनवरी से यह प्रीमियम ट्रेन हावड़ा से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच नियमित रूप से दौड़ने लगेगी। यह ट्रेन करीब 958 किलोमीटर लंबे रूट पर चलेगी और लंबी दूरी के यात्रियों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई है।
इस स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। ट्रेन में AC1, AC2 और AC3 श्रेणियां होंगी। रेलवे ने इसके किराए भी तय कर दिए हैं।
हावड़ा से कामाख्या के लिए AC3 का किराया 2299 रुपये, AC2 का 2970 रुपये और AC1 का 3640 रुपये होगा। वहीं हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए AC3 का किराया 1334 रुपये, AC2 का 1724 रुपये और AC1 का 2113 रुपये तय किया गया है।
हावड़ा से मालदा टाउन के लिए AC3 का किराया 960 रुपये, AC2 का 1240 रुपये और AC1 का 1520 रुपये रखा गया है। किराए पर यात्रियों को 5 प्रतिशत GST भी देना होगा।
कामाख्या से वापसी यात्रा में कामाख्या–मालदा टाउन के बीच AC3 का किराया 1522 रुपये, AC2 का 1965 रुपये और AC1 का 2409 रुपये होगा।
वहीं कामाख्या–न्यू जलपाईगुड़ी के लिए AC3 का किराया 962 रुपये, AC2 का 1243 रुपये और AC1 का 1524 रुपये तय किया गया है। रेलवे ने किराया निर्धारण के लिए न्यूनतम दूरी 400 किलोमीटर निर्धारित की है।
क्या बिहार में रुकेगी ट्रेन ?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह ट्रेन बिहार में रुकेगी या बिहार के किसी स्टेशन से होकर गुजरेगी? बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले यह चर्चा जरूर थी कि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटना–दिल्ली के बीच चलेगी, लेकिन फिलहाल उसका रूट बदल दिया गया है।
रेलवे की ओर से बिहार में ठहराव या गुजरने को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। भविष्य में रूट विस्तार या ठहराव जोड़े जाने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है, लेकिन अभी बिहार के यात्रियों को इस ट्रेन का सीधा लाभ नहीं मिलेगा।
Pages:
[1]