Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

गोरखपुर में अष्टधातु की श्रीराम-सीता व लक्ष्मण मूर्तियां चोरी होने के मामले में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/astudhatu-1768626299641.webp

रामा बाबा मंदिर से श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु से बनी मूर्तियां चोरी। जागरण



संवाद सूत्र, बांसगांव। मऊ बुजुर्ग गांव स्थित रामा बाबा मंदिर से श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु से बनी मूर्तियां चोरी होने के मामले में बांसगांव पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। चोरी गई मूर्तियां साधारण नहीं, बल्कि करीब 200 वर्ष पुरानी अष्टधातु से निर्मित बताई जा रही हैं, जिनका ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व भी अत्यधिक है।

पुलिस को आशंका है कि इस वारदात के पीछे मंदिरों में चोरी करने वाला कोई संगठित गिरोह सक्रिय है। यह घटना 14 जनवरी की रात मंदिर के गर्भगृह में घुसे चोर अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ले गए। सुबह जब पुजारी को घटना की जानकारी हुई तो गांव में हड़कंप मच गया।

घटना के बाद श्रद्धालुओं में भारी रोष है। उधर, मंदिर में पूजा-पाठ बाधित न हों, इसके लिए पुजारी रविन्द्र मिश्र ने गुरुवार की देर शाम पीतल की नई मूर्तियां खरीदकर उसकी स्थापना कराई।

हालांकि श्रद्धालुओं का कहना है कि नई मूर्तियों से पूजा शुरू हो गई है, लेकिन 200 वर्ष पुरानी अष्टधातु मूर्तियों की चोरी से जो आघात पहुंचा है, उसकी भरपाई संभव नहीं है। एसपी दक्षिणी दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय सूचना और पुराने मामलों के आधार पर छानबीन की जा रही है। जल्द ही गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

घटना में संगठित गिरोह के शामिल होने की आशंका,पुलिस अलर्ट

रामा बाबा मंदिर से 200 वर्ष पुरानी अष्टधातु मूर्तियों की चोरी को पुलिस एक सामान्य घटना नहीं मान रही है। जांच का दायरा अब संगठित मूर्ति-चोरी गिरोह तक फैल गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस तरह की वारदातें प्रायः स्थानीय चोर नहीं बल्कि सुनियोजित गैंग करते हैं, जो पहले मंदिरों की रेकी करते हैं और फिर सुनसान रात में गर्भगृह को निशाना बनाते हैं।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर के नौकायन रोड पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, तीन घायल

जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियों की बाजार में भारी कीमत होती है। यही वजह है कि इस चोरी में अंतरजनपदीय गिरोह की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता।

पिछले कुछ वर्षों में मंदिरों में हुई चोरी की घटनाओं के आरोपियों की सूची खंगाल रही है। ऐसे अपराधियों की वर्तमान गतिविधियों, मोबाइल लोकेशन और हालिया मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। साथ ही स्थानीय कबाड़ी, धातु कारोबारियों और संदिग्ध बिचौलियों से भी पूछताछ की तैयारी है।
Pages: [1]
View full version: गोरखपुर में अष्टधातु की श्रीराम-सीता व लक्ष्मण मूर्तियां चोरी होने के मामले में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com