cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

NABARD Mains Admit Card 2026: असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/nabard-1768627215032.webp

NABARD Mains Admit Card 2026: इस दिन होगी परीक्षा।



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की ओर से असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे। वे उम्मीदवार NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नबंर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
NABARD Mains Admit Card 2026: ऐसे डाउनलोड करें ग्रेड-ए मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड

नाबार्ड की ओर से असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

[*]एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर विजिट करें।
[*]अब वेबसाइट के होमपेज पर Career Notices सेक्शन पर क्लिक करें।
[*]इसके बाद \“NABARD Assistant Manager Grade-A Mains Admit Card 2026\“ लिंक पर क्लिक करें।
[*]लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नबंर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
[*]अंत में रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

इस दिन होगी मुख्य परीक्षा

नाबार्ड की ओर से असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए की मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी, 2026 को किया जाएगा। जनरलिस्ट की मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी विषय और इकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चर और ग्रामीण विकास व अन्य संबंधित विषय से 200 अकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा, स्पेशलिस्ट और लीगल की परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी और संबंधित विषय से 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में कुछ प्रश्न दो अंक और कुछ प्रश्न एक अंक के पूछे जाएंगे।

उम्मीदवार मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में शामिल होने के लिए तय समय से पहले अपना एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड कर लें।


यह भी पढ़ें: RSSB 4th Grade Result 2026: राजस्थान ग्रेड-4 परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से डायरेक्टर डाउनलोड करें पीडीएफ
Pages: [1]
View full version: NABARD Mains Admit Card 2026: असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com