गुरदासपुर में धुंध के कारण बड़ा हादसा, अध्यापकों से भरी वैन का हुआ एक्सीडेंट; कई शिक्षक गंभीर रूप से घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/gurdaspur-accident-(4)-1768629652844.webpगुरदासपुर में घनी धुंध के कारण अध्यापकों की वैन दुर्घटनाग्रस्त, कई शिक्षक गंभीर घायल।
संवाद सहयोगी, कलानौर (गुरदासपुर)। शनिवार सुबह नेशनल हाईवे 354 पर कलानौर-गुरदासपुर मार्ग पर पड़ते अड्डा नड़ावाली के पास गुरदासपुर की तरफ से आ रही स्कूल टीचरों से भरी वैन घनी धुंध के चलते हादसाग्रस्त हो गई।
हादसे में दर्जन के करीब अध्यापक गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया है। जानकारी के मुताबिक पठानकोट इलाके से संबंधित फतेहगढ़ चूड़ियां के अलग-अलग स्कूलों में तैनात सरकारी महिला व पुरुष अध्यापक रोजाना की तरह वैन के माध्यम से फतेहगढ़ चूड़ियां को जा रहे थे।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/17/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-17-at-11.14.37-AM-(1)-1768629688968.jpeg
जैसे ही वह नड़ावाली के पास पहुंचे तो घनी धुंध के चलते उनकी वैन हादसाग्रस्त हो गई। जिससे हादसे में वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं वैन में सवार अध्यापक गंभीर रुप से जख्मी हो गए।
घटना के बाद इक्ट्ठे हुए इलाके के लोगों और राहगीरों ने घायल अध्यापकों को वैन में से बाहर निकाला। जिन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में ले जाया जा रहा है।
Pages:
[1]