कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया हत्याकांड: पुलिस को सफलता, चंडीगढ़ एनकाउंटर में मारा गया आरोपी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/chandigarh-accident-(1)-1768630290336.webpकबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया के हत्या आरोपी का पुलिस एनकाउंटर।
जागरण संवाददाता, मो। चंडीगढ़ में हथियार रिकवर करवाने गई पुलिस ने एक आरोपी का एनकाउंटर किया है। बताया जा रहा है कि कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया के हत्या के आरोपी बदमाश से पुलिस हथियार रिकवर करवाने गई थी और इसी दौरान उसने पुलिस पर हमला कर दिया।
बता दें कि एनकाउंटर के बाद आरोपी को पहले से खरड़ के कंबोज हॉस्पिटल में ले जाया गया। उसके बाद मोहाली के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां पर इस डॉक्टरों ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया है।
एयरपोर्ट रोड पर हुए एनकाउंटर मामले को लेकर पुलिस आज मीडिया को पूरी जानकारी देगी। चंडीगढ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरमनदीप सिंह हंस मीडिया को ब्रीफ करेंगे।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/17/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-17-at-11.25.19-AM-1768630344216.jpeg
यह मीडिया ब्रीफिंग रुड़की खाम गांव के पास, एयरपोर्ट रोड क्रॉसिंग पर आयोजित की जाएगी। यह स्थान KFC और गोपाल स्वीट्स के नजदीक, नए क्रिकेट स्टेडियम जंक्शन की ओर है।
बताया जा रहा है कि एनकाउंटर से जुड़ी घटनाओं, पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच को लेकर SSP मीडिया को विस्तृत जानकारी देंगे। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मीडिया कर्मियों से तय समय पर पहुंचने की अपील की गई है।
Pages:
[1]