गोरखपुर डकैती मामले में बड़ी कार्रवाई, थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/GKP_Police-1768630755708.webpतस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सेवानिवृत्त लेखपाल बालेंद्र सिंह के घर हुई डकैती के मामले में लापरवाही सामने आने पर एसएसपी राजकरन नय्यर ने एम्स थानेदार संजय मिश्रा, थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव और मुख्य आरक्षी राकेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
एसएसपी ने पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक चंद्र प्रकाश पांडेय को एम्स थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया है। अधिकारियों का कहना है कि गंभीर अपराध के बाद शुरुआती स्तर पर बरती गई शिथिलता और निगरानी में कमी को लेकर यह निर्णय लिया गया है।
नए थानेदार को क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत करने और विवेचना को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। डकैती की घटना पांच जनवरी को एम्स थाना क्षेत्र के रजही इलाके में हुई थी।
बदमाशों ने सेवानिवृत्त लेखपाल बालेंद्र सिंह और उनके परिवार को बंधक बनाकर पिस्टल के बल पर घर से करीब 84 लाख रुपये के जेवर और नकदी लूट ली थी। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी और पुलिस की तत्परता पर सवाल उठे थे।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी को दिया देवभूमि के देवदार से बना आस्था का सिंहासन, बिखर रही खास सुगंध
पुलिस ने रजही गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर डायना उसके साथी राजकुमार उर्फ टिंकू और जीतू समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपित अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
तीन अन्य पुलिसकर्मियों को भी नई तैनाती
एसएसपी ने तीन अन्य पुलिसकर्मियों को भी नई तैनाती की है।शाहपुर थाने में तैनात रहे उपनिरीक्षक श्रेयांश राय को मछलीगांव चौकी प्रभारी बनाया गया है। हरपुर-बुदहट थाने पर तैनात रहे प्रवीण कश्यप को कैंपियरगंज थाना भेजा गया है। वहीं, शाहपुर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी जग प्रसाद की तैनाती गोरखनाथ थाना में की गई है।
Pages:
[1]